Featuredछत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ के सुरक्षाकर्मी ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

छत्तीसगढ़
कवर्धा/स्वराज टुडे: जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार साहू छटवी बटालियन के जवान थे।  रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में थे।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के निवास के सैनिक रूम में उनके सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला था। पिछले 1साल से ड्यूटी में तैनात था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जवान कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब 11बजे वो अधिकारी के बंगले में आया और खाना खाकर सोने चला गया । रात में ही उसने सर्विस गन से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब महिला कर्मचारी ड्यूटी पर आई, तो उसने गनमैन को नहीं देखा. गोली चलने की आवाज आई तो महिला कमरे में गई, तो देखा कि जवान अपने बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है. उसके पास ही गन रखी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: चम्मच नहीं हाथ से खाएं खाना, सिर्फ परंपरा नहीं सेहत से भी जुड़ा है कनेक्शन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button