Featuredदेश

जिला पंचायत सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दैहिक शोषण का आरोप, साजिश में शामिल आरोपी की पत्नी की तलाश जारी

Spread the love

उत्तरप्रदेश
प्रतापगढ़/स्वराज टुडे: शादी का झांसा देकर युवती से रेप और गर्भपात करने के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी जिला पंचायत सदस्य जुबेर अहमद को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं जुबेर की पत्नी की तलाश अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि जुबेर की पत्नी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल आरोपी जुबैर से मामले में पूछताछ लगातार जारी है। बता दें कि जुबेर अहमद पट्टी प्रथम से जिला पंचायत सदस्य हैं।

सोशल मीडिया के जरिये युवती से हुई थी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोशल मीडिया पर सपा नेता जुबेर अहमद की एक युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता नहीं चला। जुबेर ने युवती से खुद को अविवाहित बताया था, जबकि उसकी पहले ही एक पत्नी है। दोस्ती जब प्यार में बदला तो दोनों की मुलाकातें होने लगी और कई बार संबंध भी बने। लेकिन इस बीच युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

पत्नी के साथ मिलकर प्रेमिका का कराया गर्भपात

युवती जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो जुबेर कुछ दिन तक तो उसे टालता रहा, लेकिन जब वह शादी करने की जिद पर अड़ गई तो जुबेर ने अपनी पत्नी को मामले की जानकारी दी। हैरानी की बात तो ये है कि जुबेर की इस करतूत में पत्नी ने बखूबी साथ देते हुए गर्भपात कराने की सलाह दे डाली। फिर जुबेर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती का गर्भपात करा दिया।

यह भी पढ़ें :  बालको ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर चलाया मासिक जागरूकता अभियान

प्रेमी से धोखा खाने के बाद युवती पहुंची थाने

पूरी घटना के बाद युवती ने खुद को ठगा सा महसूस किया और जुबेर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला कर लिया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर जुबेर के खिलाफ जैसे ही मामला दर्ज कराया वह अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। हालांकि पुलिस जुबेर के कई ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। वहीं, कल आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button