Featuredकोरबा

जिला एवं तहसील न्यायालयों में 14 दिसंबर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येन्द्र कुमार साहू एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदशन में जिला न्यायालय स्तर एवं बाह्य व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली हेतु कुल 18 न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठ बनाया गया है। जिसमें न्यायालय के कुल लंबित अनुमानित प्रकरण 3000 प्रकरण से अधिक तथा प्रीलिटिगेशन के लगभग 13000 से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जायेंगे।

राजस्व न्यायालय की कुल 25 खण्डपीठ गठित किया गया है। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा, कटघोरा, दर्री, पोड़ी-उपरोड़ा, एवं पाली, समस्त तहसीलदार कोरबा, कटघोरा, करतला, पोड़ी-उपरोड़ा, पाली एवं हरदीबाजार, अतिरिक्त तहसीलदार भैसमा, बरपाली एवं समस्त नायब तहसीलदार कोरबा, करतला, कटघोरा, बरपाली, दीपका, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा, पाली, की खण्डपीठ के द्वारा राजस्व मामले भू-अर्जन, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व मामलों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में किया जावेगा। जिसमें समस्त श्रेणी के राजीनामा योग्य मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, चेक बाउन्स, राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, शमनीय मामले, बैंक के वसूली, नगर पालिक निगम, दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग के वसूली योग्य एवं न्यायालय के लंबित प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा।

नेशनल लोक अदालत के खण्डपीठ के द्वारा लोक अदालत के प्रकरणों का आफ लाईन एवं आन लाईन दोनों के माध्यम से सुनवाई किया जायेगा, पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से घर/कार्यालय में रहते हुए श्रपजेप डममज के माध्यम से जुड़ेगे। ऑन लाईन जुड़ने के लिये लिंक हमारी वेब साईड ावतइंण्कबवनतजेण्हवअण्पद से कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के दूरभाष क्रमांक 07759-228939, 299134 से संपर्क या जिला न्यायालय के टेक्निकल स्टॉफ की मदद ले सकते हैं।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button