छत्तीसगढ़
कोरबा-बांकी मोंगरा/स्वराज टुडे: कोरबा-पश्चिम के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोमवारी बाजार के समीप जली हुई हालत में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। प्रथम दृष्टया उसकी हत्या का संदेह पुलिस द्वारा प्रकट किया जा रहा है। पुलिस द्वारा फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस द्वारा महिला की हत्या कर लाश को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतका की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि आखिर बाकी मोगरा क्षेत्र में ऐसा क्या हो रहा है कि आए दिन हत्याएं हो रही है। क्या लोगों के मन में सजा और पुलिस का भय खत्म हो गया है ? इस तरह की जघन्य हत्याओं के पीछे अवैध संबंध मुख्य कारण रहा है।
बहरहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उम्मीद है कि इस अंधे कत्ल की भी गुत्थी पुलिस जल्द सुलझा लेगी।
यह भी पढ़ें: IIT-BHU में निजता का उल्लंघन, हॉस्टल के बाथरूम में लगाया कैमरा, नहाने के वीडियो किए गए रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: छतरपुर में दीवार ढहने से महिला श्रद्धालु की मौत, बाबा बागेश्वर से दीक्षा लेने मिर्जापुर से आयी थी मृतका
यह भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं थी छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की कोठी, बुलडोजर चला तो हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Editor in Chief