Featured

जरा सी चूक और पल भर में शरीर जलकर खाक, मौत का ऐसा मंजर देख काँप उठेगी रूह, देखें मौत का लाइव वीडियो..

कहते हैं मौत के बाद इंसान चैन की नींद सो जाता है और फिर उसे दुनिया में घटने वाली किसी भी घटनाओं से कोई लेना देना नहीं होता. मौत ही एक ऐसी चीज है जिसका किसी को नहीं पता कि कब, कहां, किस हालत में आएगी.

इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए. अगर आप भी लापरवाह हैं और हर काम को लापरवाही के साथ करते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आपकी आंखें खोल देगा. वायरल वीडियो में लापरवाही से छत पर लोहे की सीढ़ी खींच रहे शख्स की दर्दनाक मौत दिखाई गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक सेकंड में जल कर खाक हुआ शरीर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छत पर खड़े होकर किसी चीज को पकड़ कर नीचे से ऊपर खींच रहा है, पहले तो पता नहीं लगता कि आखिर यह क्या चीज है, लेकिन वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि यह एक लोहे की सीढ़ी है जिसे शख्स नीचे से खींच कर ऊपर रख रहा है. यहां तक सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही शख्स सीढ़ी को छत पर पूरी तरह से ले लेता है वैसे ही लोहे की सीढ़ी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो जाती है और फिर क्या, शख्स का एक सेकंड से भी कम समय में खेल खत्म हो जाता है, शख्स का शरीर बुरी तरह से आग करंट के आगोश में आकर फुंक जाता है और शख्स सीढ़ी समेत छत से नीचे जा गिरता है. यह घटना इतनी भयावह है कि देखकर आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा.

यह भी पढ़ें :  IIT की परीक्षा पास की लेकिन बकरी चराने को मजबूर; वजह जानकर होगा अफसोस

देखें वीडियो: 

किसी को न आए ऐसी मौत

A Aziz Shaikh नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 58 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भगवान ऐसी मौत किसी को न दे. एक और यूजर ने लिखा…इतनी लापरवाही भी किस काम कि जान चली जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मौत किसी से पूछकर नहीं आती, अपना ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को 10 साल की सजा

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक सहदेव सिंह यादव बर्खास्त, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद: सेना के छावनी में बड़ा आतंकी हमला, 17 जवानों की हुई मौत, जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी ढेर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button