मुंबई/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. बदलापुर में हुई घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि अब उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है.
उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील की है कि एक बार उनको सत्ता दें फिर वह दिखाएंगे कि शासन कैसे चलाया जाता है. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर जनता उन्हें 48 घंटे दे दे तो वह पूरे महाराष्ट्र को साफ कर देंगे. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई की पुलिस पर पूरा भरोसा है.
बदलापुर में हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र की महायुति सरकार चौतरफा घिरी हुई है. इसी के चलते महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के तमाम नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था आखिर किस ओर जा रही थी. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि रेप केस के बाद विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए केस वापस लिए जाएं वरना आंदोलन किया जाएगा.
#राज_ठाकरे #मनसे pic.twitter.com/SA5eaw8lxV
— chetan pardeshi (@chetanpardeshi_) August 23, 2024
राज ठाकरे ने क्या कहा?
जनता को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कानून का डर नहीं है. मैं इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार नहीं मानता. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. उनके ऊपर सरकार का दबाव होता है. लाठीचार्ज या फिर किसी परिस्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस के हाथ में कुछ नहीं होता है. मैं बहुत गंभीर होकर ये बात बोल रहा हूं. एक बार, सिर्फ एक बार राज ठाकरे के हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता दो, सरकार कैसे चलाई जाती है मैं दिखाता हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कानून का डर क्या होता है, ये मैं दिखा दूंगा. फिर अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं की तरफ गंदी नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा. पुलिस को मैं 48 घंटे दूंगा. अगर जनता मुझे 48 घंटे दे दे तो मैं पूरा महाराष्ट्र साफ करके दिखाऊंगा.’ बता दें कि राज ठाकरे की MNS एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में अकेले ही उतर रही है. राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. अभी तक वह कई सीटों पर कैंडिडेट उतार चुके हैं और उनका कहना है कि उनकी पार्टी लगभग 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन
Editor in Chief