Featuredछत्तीसगढ़

छात्रा के साथ तीन स्कूल टीचर और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, चारों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
एमसीबी/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन टीचर और एक डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि छात्रा घर पर ही पढ़ाई करती है.

लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले तीन टीचर उसे पढ़ाई करवाने के बहाने अपने साथ ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद डिप्टी रेंजर बनवारी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया.

घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को किसी को कुछ भी ना बताने के लिए धमकी भी दी. जब बेटी के साथ हुई इस हैवानियत का पता उसके माता-पिता को लगा तो उन्होंने तुरंत ही स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस हरकत में आई और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया.

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप

पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रावेंद्र कुमार कुशवाहा प्रधानपाठक प्राथमिक शाला देवगढ़ अशोक सिंह कुशवाहा प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल देवगढ़, कुशल कुमार परिहार व्याख्याता हाईस्कूल देवगढ़ के अलावा बनवारी सिंह डिप्टी रेंजर जनकपुर उत्पादन वनमंडल मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि पीड़ित की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :  '80% आदमी अंतरंग नहीं होते'...पुरुषों के व्यवहार को लेकर सेक्स वर्कर का चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें:बिना आयु प्रमाण पत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में सेवाएं प्रदान ना करें, बाल विवाह पर रोकथाम जरूरी ग्राम सभा का आयोजन आज

यह भी पढ़ें:प्रेमी जोड़े ने भागकर की लव मैरिज, फिर पिता ने कहा-चलो अरेंज शादी करवा देंगे, शादी की तिथि भी तय हो गयी लेकिन फिर जो हुआ…मच गया कोहराम

यह भी पढ़ें:ताजमहल घुमने आए पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर आए दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, देखें वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button