छत्तीसगढ़
लखनपुर-सरगुजा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को जयपुर राजस्थान के भव्या फाऊडेसन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में इंडिया डायमंड डिग्निटी आवार्ड से सम्मानित किया गया है।छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू लगातार 32 वर्षों से बाल अधिकार , महिला अधिकार, नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरूकता अभियान,मानव व्यापार के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान ,कोरोना काल में एंम्बुलेस का संचालन,घरेलू हिंसा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान,बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान टीबी खखार जांच केन्द्र का संचालन,जल जीवन मिसन मे जागरूकता अभियान एवं लाकडाऊन में लगातार किये गये उत्कृष्ट कार्य किये है ।
उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र साहू समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव के पद पर लगातार 32 वर्षों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो मे सामाजिक कार्य कर रहे है। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा वर्तमान में जिला कोरिया,जशपुर सुरजपुर और मुंगेली जिला मे वृद्धाश्रमों का संचालन और जिला सरगुजा, सुरजपुर मुगेली एंव एमसीबी जिला में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन कर रही है।
छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को पुर्व में भी नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला एवं राज्य युवा पुरस्कार,स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, साहित्य अकादमी एवं मैथिल प्रवाहिका द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, भारतीय आदिम जाति सेवक संघ दिल्ली द्वारा आदिवासी सेवा सम्मान, मानसिक कल्याण अभिभावक संघ बिलासपुर द्वारा सेवा सनद सम्मान, छत्तीसगढ़ महिला और बाल विकास द्वारा बाल गौरव सम्मान, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, तेजस्वी फाऊंडेशन रायपुर द्वारा मानव सेवा सम्मान, एकता फाऊंडेशन नागपुर द्वारा कोविड योद्धा गौरव सम्मान,साथी फाऊंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान एवं कानपुर द्वारा नवसृजन कला प्रवीण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सुरेन्द्र साहू को इंडिया डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 मिलने पर अनेक लोगों ने बधाई दिया है।
Editor in Chief