छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को पोल्ट्री फार्म की 5 हजार मुर्गियां, 12 हजार चूजे और 17 हजार अंडे नष्ट किए गए। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है। साथ ही CM विष्णु देव साय ने सभी कलेक्टर्स को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सतर्कता बरतने और बायो सेक्युरिटी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। साथ ही रायगढ़ में पोल्ट्री फार्म के 1 किमी के दायरे में मुर्गे और अंडे की खरीदी-बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। रात में ही सुरक्षा के उपाय के साथ अधिकारी और अन्य कर्मचारी पोल्ट्री फार्म पहुंचे।
पक्षी के शव का भेजा गया था सैंपल
दरअसल, रायगढ़ के सरकारी कुक्कुट पालन क्षेत्र से पक्षी के शव का सैंपल भेजा गया था, जिसकी जांच के बाद राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल ने बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि की। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने रात 11 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई।
रात 11 से साढ़े 12 बजे तक एसपी, सीईओ, नगर निगम आयुक्त समेत पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पोल्ट्री फार्म की सारी मुर्गियां, चूजे, अंडों और कुक्कुट आहार को तत्काल नष्ट करने का फैसला लिया गया।
मुर्गियों को मारकर जमीन में दफनाया गया
पोल्ट्री फार्म में मौजूद मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट करने की तैयारी की गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया। उसमें नमक और चूने की परत बिछा दी गई। इसके बाद मुर्गियों और चूजों को मारकर जमीन में दफना दिया गया।
संक्रमण मुक्त करने डिसइन्फेक्शन किया जा रहा
इसी प्रकार अंडों को भी नष्ट किया गया, जिससे संक्रमण न फैले। साथ ही परिसर को संक्रमण मुक्त करने डिसइन्फेक्शन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया रात में की गई, ताकि सुबह होने से पहले स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। संक्रमण उस क्षेत्र से बाहर न फैले।
10 किलोमीटर का दायरा सर्विलांस जोन घोषित
भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार बर्ड फ्लू की स्थिति में 10 किमी इन्फेक्टेड जोन में कुक्कुट, अंडे और कुक्कुट आहार से संबंधित आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। इसके अलावा सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और अंडों की दुकानों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
सरकारी पोल्ट्री फार्म को सैनिटाइज कर बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, ताकि कोई पोल्ट्री फार्म के नजदीक नहीं पहुंच सके। चक्रधर नगर क्षेत्र और आसपास क्षेत्र के चिकन मार्केट को बंद कराया गया है। निजी दुकानों और फार्म के मुर्गिंयों को नष्ट किया जा रहा है। इन्हें नुकसान का आकलन कर मुआवजा भी दिया जाएगा।
28 जनवरी से मुर्गियां मरनी शुरू हुई
सरकारी पोल्ट्री फार्म में 28 जनवरी को एक ही शेड से 3 मुर्गियां मरी। ऐसे में पोल्ट्री फार्म के अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद 29 जनवरी को फिर से 10 मर गई। जिसे देखते हुए पोल्ट्री फार्म से रायपुर विभाग में सैंपल भेजा गया, लेकिन 30 जनवरी को एक ही शेड से 245 मुर्गियों की मौत हो गई। ऐसे में सैंपल को भोपाल भेजा गया। जहां जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
कलेक्टर बोले- घबराने की कोई जरूरत नहीं
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमें बर्ड फ्लू किसी पक्षी से इंसान में फैला हो।
रायगढ़ के अन्य इलाकों में जांच के बाद बर्ड फ्लू के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। इसकी लगातार निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:थक गया हूं, अब नहीं चलाऊंगा. कुंभ मेला ट्रेन को छोड़कर चला गया ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगल में मुठभेड़, 12 नक्सलियों को किया ढेर
Editor in Chief