Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पांच प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अयोध्या जाएगी ये विशेष ट्रेनें

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का दर्शन करने का सपना संजोए रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने देश भर में 1 हजार ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों के लिए ही व्यवस्था बनाई जा रही है । वहीं 23 जनवरी से इसे आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा ।

एसईसीआर से कितनी ट्रेनें चलेंगी यह तो वर्तमान में स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों के हवाले से माने तो उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए भगवान राम के ननिहाल से दो ट्रेनों के सीधे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ में पांच प्रमुख स्टेशन होते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक जाएगी। अयोध्या जाने वाले यात्री पूरे प्रदेश से कवर हो जाएं इसके लिए दुर्ग से ट्रेन शुरू होगी व रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंड्रा व अनूपपुर होते हुए अयोध्या जाएगी।

ट्रेन में रेलवे के अलावा आईआरसीटीसी को भी खान पान की सुविधा के लिए निर्देश दिया गया है। दुर्ग से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेन का नम्बर व दिन कब तक रेलवे अधिकारी क्लीयर करेंगे इसे लेकर नोटिस का इंतजार किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें :  कुरथा कोरबी गोलीकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइण्ड सहित सुपारी देने वाला गिरफ्तार....01 पिस्टल, 02 नग मैग्जिन एवं 08 जिंदा कारतूस बरामद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button