छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते सप्ताह न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के सामने पड़े मलबे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।
इस दौरान स्थानीय युवक गोपी सूर्यवंशी (मुख्य आरोपी) द्वारा पंकज उपाध्याय नामक 23 वर्षीय युवक की फावड़े से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया था।
वहीं इस मामले में आज 19/02/2024 सोमवार की सुबह पुलिस बल की अगुवाई में जिला प्रशासन का बुलडोजर हत्या के मुख्य आरोपी गोपी सूर्यवंशी के उक्त निर्माणाधीन मकान पहुंचा और कथित अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला मकान पे बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया ।
बता दें कि मृतक पंकज उपाध्याय के पिता ने सूबे के गृह मंत्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उनके बेटे के हत्यारे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। इससे पूर्व शासन द्वारा कवर्धा, दुर्ग और कांकेर में हत्या के आरोपियों के घर बुलडोजर ऐक्शन की कार्यवाही की जा चुकी है।
Editor in Chief