Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

छत्तीसगढ़
गरियाबंद/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो महिला नक्सली समेत तीन इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में तीन इनामी नक्सलियों दिलीप उर्फ संतू, मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जुनकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

उन्होंने बताया कि नक्सली संतू ‘एसडीके एरिया कमेटी’ (सोनाबेडा-धरमबांधा-खोलीबतर एरिया कमेटी) में ‘डिप्टी कमाण्डर’ है। मंजूला एसडीके एरिया कमेटी की सदस्य है तथा सुनीता बरगढ़ एरिया कमेटी की सदस्य है। तीनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संतू ने इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सली इस वर्ष 20-21 जनवरी को जिले के भालूडिग्गी की पहाड़ी में हुई मुठभेड़ समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल थे। भालूडिग्गी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को मार गिराया था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा शासन द्वारा चलायी जा रही आत्मसमर्पण-पुनर्वास योजना और आत्मसमर्पण कर चुके अपने अन्य साथियों के खुशहाल जीवन से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों की शासन की आत्मसमर्पण-पुनर्वास योजना के तहत सहायता की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सीतापुर मे गोली मारकर पत्रकार की हत्या, आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: ED की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला, भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों ने घेरा

यह भी पढ़ें :  शासकीय चिकित्सक अपने कर्तव्य अवधि में नहीं कर सकेंगे निजी प्रैक्टिसशासन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेश के घर रेड : बघेल बोले- घर से 33 लाख रुपये ले गई ED, मुझे बदनाम करना ही उनका उद्देश्य

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button