Featuredदेश

घरेलू काम वाली बाई ने बेरोजगार प्रेमी पर चोरी कर लुटाए लाखों रुपए

मध्यप्रदेश
मुरैना/स्वराज टुडे: प्रोपर्टी एवं शराब व्यवसायी के घर तिजौरी से लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने काम वाली बाई व उसके प्रेमी से चार लाख रुपए नकद सहित 12 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।

मुरैना शहर के आमपुरा निवासी नीरज शर्मा के घर प्रोपर्टी व शराब व्यवसाय के कारण हमेशा लाखों रुपए का लेनदेन होता रहता है।

विगत 11 जनवरी को व्यवसायी द्वारा तिजोरी की राशि को चेक करने पर छह लाख रुपए कम पाए गए। घर से रुपए गायब होने पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए। चोर की पतासाजी के लिए दूसरे दिन भी नकद 7 लाख रुपए का बैग अलमारी में रखा गया, दूसरे दिन इसमें से भी दो लाख रूपये कम हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को चेक कर संदेह के रूप में घरेलू काम वाली बाई से पूछताछ की। बाई ने स्वीकार किया कि घर से रुपए चुराकर अपने बेरोजगार प्रेमी को दिए हैं, कुछ राशि उसके पास भी है। पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी में से 4 लाख रुपए नकद तथा 12 लाख रुपए के आभूषण महिला व उसके बेरोजगार प्रेमी से बरामद कर लिए हैं। प्रेमी ने अपने बड़े भाई के नाम लक्जरी वाहन भी खरीद लिया और शेष चोरी की राशि को बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है। उक्त महिला शादीशुदा होकर तीन बच्चों की मां है, जबकि उसका 20 वर्षीय प्रेमी अविवाहित है।

यह भी पढ़ें: शादी करके लौट रही थी बारात, बीच सड़क पर बदमाशों ने घेर लिया दूल्हा-दुल्हन की कार, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें :  मंत्रियों से सीधे पंगा ले रहे प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी, जानिए क्या कह रहे...

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले देश के सबसे बड़े गिरोह का खुलासा, 13 युवतियों समेत 20 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: टाइटेनिक से भी बड़ा क्रूज Icon Of The Seas, अंदर से बेहद खूबसूरत और लग्जरी, देखें वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button