छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बजरंगियों द्वारा लगातार गौतस्करों के विरुद्ध प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही की जा रही है । गत कुछ समय से एक बहुत बड़ा गौतस्करों का गिरोरह कोरबा जिले में हावी है । वहीं
बजरंग दल के सभी बजरंगी तन मन से गौ सेवा में लगे हुए हैं ।
आज 15 जुलाई गौपालकों के साथ बजरंग दल के साथी जिला अधीक्षक महोदय को गौतस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिए साथ ही आने वाले समय मे ऐसी कोई घटना जिले में न हो इसके लिए निवेदन भी किये ।
आप सभी हिंदुओं से आग्रह है बात जब भी हिंदुत्व की हो तो बिना संकोच अपने स्तर पर जो हो सकता है वो करें । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कोरबा ने हिन्दू समाज से आग्रह है किया है वे हिन्दू संगठन से अवश्य जुड़ें।
यह भी पढ़ें: ताले तोड़े, सांपों का खौफ, अंदर घुसी टीम. जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में क्या-क्या मिला?
Editor in Chief