Featuredछत्तीसगढ़

गया था घर की लिपाई पुताई करने, मौका देखकर गृहस्वामी के गहनों पर कर दिया हाथ साफ, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर-कोटा/स्वराज टुडे: थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 71 /2024 धारा 379 के प्रार्थी कामेश्वर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि लगभग एक माह पहले उसके घर लिपाई पुताई का काम चल रहा था। इसी दौरान उसके घर में काम करने वाला विक्रम सूर्यवंशी चोर भट्टी थाना कोटा ने पुताई करते-करते मौका पाकर उसके चांदी के जेवरात 8 जोड़ी पायल कुल 16 पायल को टिफिन में भरकर चोरी कर ले गया था ।

IMG 20240206 WA0052

इसके उपरांत पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सबसे पहले संदेह के आधार पर विक्रम सूर्यवंशी को थाना लाकर पूछताछ किया गया । पहले तो आरोपी विक्रम ने गोलमोल जवाब देना शुरू किया लेकिन सख्ती बरतते ही वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से जब्त किए गए 16 नग पायल कीमती लगभग 35000 निकाल कर गवाहों के समक्ष पेश किया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों , के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल , सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार के दिशा निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर , सहाय उप निरीक्षक भानु पात्रे, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी ,आरक्षक गोकुल जांगड़े , आरक्षक सैयद नुरुल कादिर , ने तत्परता से कार्यवाही किया l

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button