Featuredदेश

गणतंत्र दिवस पर मथुरा में बवाल, पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव

मथुरा/स्वराज टुडे: मथुरा में गणतंत्र दिवस के मौके पर फरह थाना क्षेत्र के परखम गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। डीजे पर गाने को लेकर हुई तकरार पथराव में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों से एक-एक युवक घायल हुआ है।

दोनों को उपचार के लिए भेज दिया है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अन्य को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है।

यहां की है घटना

परखम सुबह 10 बजे भारतीय स्टेट बैंक के सामने कुछ लोग डीजे बजा रहे थे। इसी दौरान वहां बनवारी ठाकुर पहुंच गये। उसने देश भक्ति के गाने बजाने को कहा। इसी बात पर वहां मौजूद रवि और बनवारी ठाकुर के बीच विवाद हो गया। बनवारी को रवि पक्ष के लोगों ने पीट दिया। वह दौड़ता हुआ अपने पक्ष के लोगों के पास पहुंचा। मारपीट की घटना के बारे में बताया। इसके बाद बनवारी पक्ष के लोग जुटे और रवि को पीट दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव होने लगा। थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाने से पहुंची पुलिस ने मौके पर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर, भारी पथराव और लोगों के जमावड़े के बीच असफल होने पर कंट्रोल रूम में फोन कर फोर्स की मांग की।

दोनों पक्षों से पांच हिरासत में

तत्काल एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने रिफाइनरी सर्किल के रिफाइनरी थाना व सिटी के थाना हाईवे सहित अन्य थानों से फोर्स रवाना किया। मौके पर जाकर फोर्स ने स्थिति पर काबू पाया। घायल रवि और बनवारी को उपचार के लिए भेजा। दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। दोपहर करीब एक बजे गांव में शांति बहाल हुई।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में ईमानदार छवि के IPS मयंक श्रीवास्तव ने संभाला आयुक्त का कार्यभार,जानिए उनका सफरनामा

दोनों पक्षों के लोगों की बैठकों का दौर जारी

परखम गांव में बेशक दोपहर एक बजे तक शांति बहाल हो गई। मगर, दोनों पक्षों के लोगों की बैठक शुरू हो गई हैं। डीएम और एसएसपी ने एलआईयू की एक टीम को बैठकों में होने वाली बातचीत, रणनीति के विषय में जानकारी जुटाने को लगाया है, जिससे की आगे कोई बड़ी घटना न हो।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button