खिरौद्र एकेडमी: UPSC की तैयारी के लिए वैकल्पिक प्रश्नावली – 3

- Advertisement -

21.ऊपरी महानदी बेसिन को ऊपरी नर्मदा बेसिन से अलग
करने वाली श्रेणी है
(A) देवगढ़ पहाड़ियां
(B) रायगढ़ की पहाड़ियां
(C) मैकल श्रेणी
(D) दण्डकारण्य
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_DSP Radio_MI_Asst Geo. 2018
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के पश्चिमी सीमा में स्थित मैकल श्रेणी, नर्मदा बेसिन को महानदी बेसिन से अलग करती है।

22. केशकाल घाटी किन दो भौतिक क्षेत्रों के बीच सीमा बनाता है?
(A) बघेलखण्ड पठार और छत्तीसगढ़ बेसिन
(B) छत्तीसगढ़ बेसिन और मैकल क्षेणी
(C) छत्तीसगढ़ बेसिन और बस्तर का पठार
(D) बस्तर का पठार और अबूझमाड़
CG_PSC_AD_PRO 2019
उत्तर- (C)
व्याख्या- केशकाल घाटी छत्तीसगढ़ के मैदान और बस्तर के पठार के मध्य द्विभाजक का कार्य करती है।

23 छत्तीसगढ़ में गोदावरी सबरी का मैदान स्थित है?
(A) दण्डकारण्य में
(B) जशपुर सामरी पाट में
(C) पूर्वी बघेलखण्ड पठार में
(D) महानदी बेसिन में
CG_PSC_CMO Exam 2019
उत्तर- (A)
व्याख्या- राज्य में गोदावरी सबरी का मैदान दण्डकारण्य में स्थित है।

24 छत्तीसगढ़ राज्य के देशान्तरीय विस्तार की तुलना में अक्षांशीय विस्तार कैसा है
(A) कम है.
(B) अधिक है
(C) बराबर है
(D) अतिरिक्त है
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_YWO 2018
उत्तर – (B)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य लगभग 17°46′ से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तथा 80°15′ से 84°24′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। अतः राज्य का अक्षांशीय विस्तार देशांतरीय विस्तार की अपेक्षा अधिक है।

25 छत्तीसगढ़ से होकर कौन-सी रेखा गुजरती है

(A) मकर रेखा

(B) कर्क रेखा

(C) भूमध्य रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- कर्क रेखा 23°30 अक्षांश तथा मानक समय रेखा 82*30′ देशांतर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती है तथा एक दूसरे को सूरजपुर जिले में

काटती है।

26 छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिलों की संख्या

है।

(A) 18

(B) 16

(C) 27

(D) 07

(E) 11

उत्तर- (B)

CG_PSC_ Pre_2017-18

उत्तर- (A)

व्याख्या – छत्तीसगढ़ के 18 जिलों की सीमा किसी अन्य राज्य से लगती है। जबकि राज्य में भू आवेष्ठित जिलों की संख्या 10 है।

27 छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिन्दु है
(A) कोरबा
(B) बलरामपुर
(C) सरगुजा
(D) सूरजपुर
(E) रायगढ़
CG_PSC_Pre_2017-18
– उत्तर-(D)
व्याख्या- भारत में मानक समय रेखा एवं कर्क समय रेखा एक दूसरे को सूरजपुर में काटती है।

28.किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) तेलंगाना
(E) झारखंड
CG_PSC_Pre_2017-18 उत्तर-(C)
व्याख्या- आंध्रप्रदेश की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है।

29. छत्तीसगढ़ के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है?
(A) कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर
(B) सरगुजा, जशपुर बलरामपुर
(C) कोरिया, जशपुर, सूरजपुर
(D) कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर
(E) जशपुर, सरगुजा, कोरिया
CG_PSC_ARTO & ADP_2017
उत्तर-(D)
व्याख्या कर्क रेखा 23°30′ अक्षांश राज्य के कोरिया, सूरजपुर तथा बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है।

30. भारतीय मानक समय रेखा किन जिलों से गुजरती है?
(A) बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़
(B) जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद
(C) कोरबा, बिलासपुर, कोरिया
(D) सूरजपुर, कोरबा, बिलासपुर
(E) बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा
CG_PSC_ARTO & ADP_ 201
उत्तर- (B)
व्याख्या- भारतीय मानक समय रेखा 82°30′ देशांतर उपरोक्त विकल्पों में से जांजगीर, बलौदा बाजार, महासमुंद से होकर गुजरती है।

31. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य के कौन से जिले संलग्न हैं? (A) बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया
(B) बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा
(C) कोरिया, कोरवा, बिलासपुर
(D) राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा
(E) मुंगेली, बिलासपुर, कोरिया
CG_PSC_ARTO & ADP_ 2017
उत्तर-(E) व्याख्या- राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, पेण्ड्रा, कोरिया, सूरजपुर तथा बलरामपुर जिलों की सीमा मध्यप्रदेश को स्पर्श करती है।

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 1. छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1.35 लाख वर्ग किलोमीटर है।
2. सबसे बड़ा जिला राजनांदगांव है।
3. नया संभाग दुर्ग है।
4. सबसे कम तहसील वाला जिला बीजापुर है।
सही उत्तर चुनिये।
(A) 1, 2, 4 सही है।
(B) केवल 1 एवं 3 सही है।
(C) केवल 2 एवं 4 सही है।
(D) 1, 2, 3 सही है।
(E) 2, 3, 4 सही है।
CG_PSC_ITI_Principal_2016
उत्तर- (D)
व्याख्या- 1 नवंबर 2000 को देश के 26वें राज्य के रूप में निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल 1,35,000 वर्ग कि.मी. है।, यह क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का 10वां बड़ा राज्य है। राज्य के 5 संभागों में सबसे नवीनतम दुर्ग (2013) है। राज्य का सबसे बड़ा जिला राजनांदगांव है, सबसे अधिक तहसील जांजगीर-चांपा जिले में तथा सबसे कम नारायणपुर जिले में है।

33 छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल (लाख वर्ग कि. मी.) कितना है?
(A) 1.73
(B) 1.80
(C) 1.35
(D) 1.53
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC Asst. Prof. Engg_2016
उत्तर-(C)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल 1.35 लाख वर्ग कि.मी.है।

34. निम्न तथ्यों पर विचार करें
1. छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी सीमा उड़ीसा के साथ है।
2. छत्तीसगढ़ की सीमाएं आठ राज्यों को छूती हैं।
3. छत्तीसगढ़ का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ।
4. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की सीटों संख्या 6 है।
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1 और 3
(D) 1,2,3,4
उत्तर-(C)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे लंबी सीमा ओडिशा जबकि सबसे छोटी आंध्रप्रदेश से लगती है। 1 नवंबर 2000 को निर्मित छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं 7 राज्यों से लगती है तथा राज्य में लोकसभा के 11 व राज्यसभा के 5 सीटें हैं।

35. प्रदेश में सबसे कम अंतरराज्यीय सीमा वाला जिला है
(A) धमतरी
(B) रायगढ़
(C) राजनांदगांव
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_Pre_2015-16
उत्तर – (A)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ में धमतरी सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला है जो ओडिशा को स्पर्श करती है।
36 छत्तीसगढ़ के जिले की सीमा जिन राज्यों से मिलती है, सुमेलित कीजिये

जिला राज्य
अ. जशपुर 1. महाराष्ट्र
व. बलरामपुर 2. आन्ध्रप्रदेश
स. कांकेर 3. मध्यप्रदेश
द, सुकमा 4. ओडिशाl
इ. बिलासपुर 5. झारखण्ड
कूट-अ ब स द इ
(A) 2, 4, 3, 5, 1
(B) 4, 1, 3, 5, 2

(C) 1, 5, 3, 2, 4

(D) 4, 5, 1, 2, 3

(E) 3, 4, 5, 1, 2

CG_PSC_ Engg_Set_1_2014-15
उत्तर- (D)
व्याख्या- जशपुर – ओडिशा, बलरामपुर-झारखंड, कांकेर-महाराष्ट्र, सुकमा- आंध्रप्रदेश तथा बिलासपुर- मध्यप्रदेश राज्य को स्पर्श करती है।

37 छत्तीसगढ़ की सीमा इनमें से किस राज्य से नहीं लगती है
(A) मध्यप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
(E) झारखण्ड
CG_PSC_Librarian_ 2014 CG_PSC_Asst. Professor_ 2009
उत्तर-(D)
व्याख्या- • छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा 7 अन्य राज्यों से लगी हुई है। इसके उत्तर में उत्तरप्रदेश, उत्तर-पूर्व में झारखंड, पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व में ओडिशा, दक्षिण में आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना, दक्षिण-पश्चिम तथा पश्चिम में महाराष्ट्र तथा उत्तर पश्चिम में मध्यप्रदेश स्थित है।

38. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति क्या है
(A) 14°76′ उत्तरी अक्षांश से 20’5′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°15′ पूर्वी देशांतर से 8420′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
(B) 80*15′ उत्तरी अक्षांश से 84°20′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 14°76′ पूर्वी देशांतर से 24°5′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
(C) 14*76′ उत्तरी अक्षांश से 20°05′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 73°15′ पूर्वी देशांतर से 80°25′ पूर्वी देशान्तर के
मध्य तक
(D) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80*15′ पूर्वी देशांतर से 84 24′ पूर्वी देशान्तर के
मध्य तक
Vyapam Shiksha karmi
उत्तर-(D)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य का भौगोलिक विस्तार 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तथा 80°15′ पूर्वी देशांतर से 84°24′ पूर्वी देशान्तर के मध्य है।

39. इस राज्य के उत्तर में ….. स्थित है
(A) हिमालय पर्वत
(B) बस्तर का पठार
(C) अरावली पर्वत माला
(D) सतपुड़ा पर्वत माला
Vyapam_AVFO_2012
उत्तर-(D)
व्याख्या- सतपुड़ा पर्वत माला छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित है, मैकल श्रेणी इसका विस्तार है।

40 छत्तीसगढ़ की सीमा पश्चिम में के साथ अपनी सीमा बनाती है
(A) उत्तरप्रदेश में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
(C) उड़ीसा में
(D) झारखण्ड में
(E) महाराष्ट्र में
व्याख्या– छत्तीसगढ़ की पश्चिमी सीमा महाराष्ट्र के साथ स्पर्श करती है।

41. इसमें से किस भारतीय राज्य की सीमा छत्तीसगढ़ के साथ नहीं लगती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
(E) ओडिशा
CG_PSC_RDA_2014
उत्तर-(E)
CG_PSC_ARO_APO_2014
उत्तर- (D)
व्याख्या- पश्चिम बंगाल की सीमा छत्तीसगढ़ के साथ नहीं लगती है, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश को स्पर्श करती है।

42 वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सीमा भारतीय राज्यों से
लगती है।
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 5
(E) 4
CG_PSC_ARO_APO
उत्तर- (A)
व्याख्या- वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सीमा 7 भारतीय राज्यों से लगती है।

43 इनमें कौन सा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में है? (A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा
(E) मध्य प्रदेश
CG_PSC_ARO_APO_2014
CG_PSC_Pre_2011
उत्तर-(C)
व्याख्या – उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ के उत्तर में है।

44. आज की तारीख में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा कितने भारतीय राज्यों के साथ संपर्क करती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(E) 8
CG_PSC_Mining_2014
उत्तर-(C)
व्याख्या- वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा 7 भारतीय राज्यों के साथ संपर्क करती है।

45. वर्तमान में छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल है:
(A) 1,35,192 वर्ग कि.मी.
(B) 1,97,898 वर्ग कि.मी.
(C) 3,02,772 वर्ग कि.मी.
(D) 1,60,194 वर्ग कि.मी.
(E) 1,67,251 वर्ग कि.मी.
CG_PSC_Mining_2014
उत्तर- (A)
व्याख्या छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल 1,35,192 वर्ग कि.मी. है।

46 कर्क रेखा के उत्तर में निम्न में कौन-सा शहर स्थित है
(A) चिरमिरी
(B) रामानुजगंज
(C) अंबिकापुर
(D) बैकुण्ठपुर
उत्तर- (B)
व्याख्या- उपरोक्त विकल्पों में रामानुजगंज कर्क रेखा के उत्तर में स्थित

47 निम्न में से कौन कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(A) बैकुण्ठपुर
(B) अम्बिकापुर
(C) कवर्धा
(D) बिलासपुर
उत्तर- (A)
व्याख्या- विकल्पों में से बैकुण्ठपुर कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट है।

48.निम्न में कौनसा राज्य छत्तीसगढ़ सीमा को नहीं छूता है
(A) आन्ध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) मध्यप्रदेश
CG_PSC ACF 2004
उत्तर- (B)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य 7 राज्यों उत्तरप्रदेश, झारखंड, उडीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा को छूता है।

49. निम्न में से कौन सा राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा
हुआ नहीं है
(A) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) झारखण्ड
CG_PSC_CMO_Paper 2 2010
उत्तर- (B) व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य 7 राज्यों उत्तरप्रदेश, झारखंड, उडीसा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा को छूता है।

50. निम्नलिखित कथनों को पढ़िये
अ. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में दसवां स्थान है।
ब. यह भारतीय गणराज्य का 26वां राज्य है।
स. साक्षरता दर में देश में इसका 15वां स्थान है।

निम्नलिखित कूट में से अपना उत्तर चुनिये।
(A) अ, ब एवं स सही है।
(B) अ एवं व सही है।
(C) ब एवं स सही हैं
(D) अ एवं स सही है।
CG_PSC_Asst. Professor 2009
उत्तर- (B)
व्याख्या- सही कथन है। क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में दसवां स्थान है। यह भारतीय गणराज्य का 26वां राज्य हैं।

नोट: आपको खिरौद्र एकेडमी कोरबा द्वारा प्रतिदिन इसी तरह की वैकल्पिक प्रश्नावली स्वराज टुडे न्यूज़ के माध्यम से भेजी जाएगी।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -