खिरौद्र एकेडमी: UPSC की तैयारी के लिए वैकल्पिक प्रश्नावली -2

- Advertisement -

11 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस भाग में कन्हार
बेसिन स्थित है ?
(A) उत्तरी सीमा भाग
(B) उत्तर – पूर्व सीमा भाग
(C) उत्तर-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी सीमा भाग
(E) दक्षिणी सीमा भाग
CG_PSC_ADPPO 2013
उत्तर- (B)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर पूर्वी सीमा पर कन्हार बेसिन स्थित है, इसकी प्रमुख नदी कन्हार का उद्गम स्थल जशपुर जिले के बखोना चोटी से हुआ है।

12 छत्तीसगढ़ मौसम कार्यालय रायपुर से छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त किन दो राज्यों को मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त होगी
(A) आंध्रप्रदेश- उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र – गुजरात
(C) आंध्रप्रदेश- गुजरात
(D) उड़ीसा- राजस्थान
उत्तर – (A)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ मौसम कार्यलय रायपुर से छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश तथा ओडिशा के मौसम की जानकारी भी प्राप्त होगी।

13. छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक सम्पदा हेतु सम्पन्न माना जाता है, वह सम्पदा है-
(A) जल सम्पदा
(B) वन सम्पदा
(C) गैस सम्पदा
(D) खनिज सम्पदा
उत्तर-(D)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ राज्य अपनी खनिज संपदा के संपन्नता हेतु जाना जाता है।

14. छत्तीसगढ़ राज्य की किस दिशा में कोटरी बेसिन स्थित
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
CG_PSC_ADIHS_2008
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण-पश्चिम में कोटरी बेसिन स्थित है।

15 छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र अंतर्गत आता है।
(A) पहाड़ों के
(B) मैदानों और नदियों के बेसिन
(C) पठारों के
(D) पार्टी के
CG_PSC_Pre_2011
उत्तर- (C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र पठारों के अंतर्गत शामिल है।

16.जशपुर से किस दिशा में झारखण्ड स्थित है
(A) उत्तर पूर्व
(B) उत्तर पश्चिम
(C) दक्षिण पूर्व
(D) दक्षिण पश्चिम
Vyapam_ Shiksha karmi 2009
उत्तर- (A)
व्याख्या- झारखंड राज्य जशपुर जिले के उत्तर में स्थित है।

17.निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य पठार का भाग नहीं है
(A) कोटरी बेसिन
(B) बस्तर पठार
(C) अबूझमाड़ पहाड़ियां
(D) सोन बेसिन
CG_PSC_CMO_Paper 2_2010
उत्तर-(D)
व्याख्या- उपरोक्त विकल्पों में सोन बेसिन राज्य के उत्तर में स्थित है।

18. इस राज्य के प्राकृतिक विभागों में निम्नलिखित में से कौनसा सम्मिलित नहीं है?
(A) पूर्वी बघेलखंड का पठार
(B) महानदी बेसिन
(C) दण्डकारण्य पठार
(D) दक्कन का पठार
Vyapam_Field Assistant Markfed_2017
उत्तर-(D)
व्याख्या- इस राज्य के प्राकृतिक विभागों में पूर्वी बघेलखंड का पठार, दण्डकारण्य पठार, छत्तीसगढ़ का मैदान (महानदी वेसिन), जशपुर-सामरी पाट पठार क्षेत्र शामिल हैं पर दक्कन का पठार सम्मिलित नहीं है।

19. केसकाल घाट / तेली घाट किन दो भौतिक क्षेत्रों के बीच सीमा बनाता है
(A) बघेलखण्ड पठार और छत्तीसगढ़ बबेसिन
(B) छत्तीसगढ़ बेसिन और मैकल श्रेणी
(C) छत्तीसगढ़ बेसिन और बस्तर पठार
(D) बस्तर पठार और अबुझमाड़
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC Sci. Officer 2018
उत्तर-(C)
व्याख्या केसकाल घाटी छत्तीसगढ़ के मैदान तथा बस्तर के पठार के मध्य द्विभाजक का कार्य करती है।

20. गोदावरी प्रवाह बेसिन छत्तीसगढ़ राज्य के किस भाग पर स्थित है –
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_ Sci. Officer 2018
उत्तर-(D)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य का दक्षिणी भाग गोदावरी प्रवाह बेसिन के अंतर्गत शामिल है। इंद्रावती, सबरी आदि इस क्षेत्र की प्रमुख नदियां है।

नोट: आपको खिरौद्र एकेडमी कोरबा द्वारा प्रतिदिन इसी तरह की वैकल्पिक प्रश्नावली स्वराज टुडे न्यूज़ के माध्यम से भेजी जाएगी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -