छत्तीसगढ़
खरसिया/स्वराज टुडे: 22 दिसंबर को खरसिया नगर के श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल में शानदार एनुअल डे सेलिब्रेशन मनाया गया जिसमे करीबन 500 बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
सर्वप्रथम स्कूल के गणमान्य संस्थापक , ट्रस्टी गण, प्रिंसिपल के साथ विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिलेश्वर पटेल ने सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उद्बोधन किया , इनके अलावा स्कूल संस्थापक गिरधर गुप्ता ने भी दो शब्द बच्चो के विकास के संबंध में कहे ।
सभी अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ ही कार्यक्रम में बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , जिसमें बच्चो ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी , सभी बच्चों की प्रस्तुति के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे दिव्या जायसवाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल से सम्मानित किया गया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम का समापन किया गया ।
बता दे कि स्कूल के इस वार्षिक आयोजन में अभिभावकों एवं बच्चों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही , एवं उनके चाय नाश्ते का भी प्रबंध स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया इस तरह कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
उक्त आयोजन में स्कूल प्रिंसिपल सूरज चतुर्वेदी के अतिथियों में सम्माननीय गिरधर गुप्ता,मनोज अग्रवाल , सुनील कुबूलपुरिया,मनोज अग्रवाल,विनय अग्रवाल,विकास गुप्ता,सुशील अग्रवाल, विशेष अतिथियों में डॉक्टर दिलेश्वर पटेल,डॉक्टर सूरज पटेल,डॉक्टर हितेश गवेल शामिल रहे
Editor in Chief