Featuredछत्तीसगढ़

क्रान्ति सेना ने किया हसदेव गोहार नामक अद्वितीय प्रदर्शन, राजधानी में खारुन नदी से विधानसभा बरौदा तक हुआ विरोध प्रदर्शन

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: रविवार को राजधानी निवासियों को एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की अगुवाई में हसदेव जंगल काटे जाने के विरोध में हुए अभूतपूर्व आंदोलन के तहत छत्तीसगढ़ के मूल प्रजातियों के छत्तीस पौधे एवं छत्तीस जलपात्रों में हटकेश्वर महादेव को अर्पित खारुन नदी के जल को मानवीय कतार बनाकर घंटो के परिश्रम से विधान ग्राम बरौदा तक एक हाथ से दूसरे हाथों में गुजारते हुए पहुंचाया गया ।

IMG 20240311 WA0015 IMG 20240311 WA0018

आंदोलन में धार्मिकता का कोण देने के पीछे क्रान्ति सेना ने कारण बताया कि हमें लगता है कि धर्म आधारित राजनीति करके केंद्र और राज्य में सत्ता पाने वाली सरकार को शायद यह भाषा जल्दी समझ में आए और वो हसदेव में आबंटित कोल ब्लाकों को निरस्त करके जंगल के साथ साथ वहां के मूलनिवासियों के आराध्य देवता जो वहां की प्रकृति पेड़ो और पहाड़ों में स्थापित हैं उनका देवस्थान नष्ट ना करें । वहां की जीवन रेखा हसदेव वन, वहां की अद्वितीय संस्कृति, वन आधारित अर्थव्यवस्था का विनाश तुरंत रोकें अन्यथा बुरा अंजाम भोगने को तैयार रहें ।

IMG 20240311 WA0019 IMG 20240311 WA0014

बड़े जतन से हजारों हाथों के सहारे विधानसभा भवन क्षेत्र तक पहुंचे छत्तीस पौधों को आंदोलन में भागीदार मातृशक्तियों के द्वारा रोपा गया तथा मातृवत ममता के साथ उन्हें जलपात्रों से सींचा गया । आंदोलनकारियों ने हमें बताया कि औद्योगिक घरानों के हाथों खेलने वाले हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो बड़ी चालाकी के साथ छत्तीसगढ़ के विधानसभा में बैठकर जीवन-मरण से जुड़े जल-जंगल की बरबादी के मुद्दों की हत्या कर देते हैं उन गूंगे-बहरे नेताओं को ये छत्तीस पौधे चीख चीख कर हसदेव बचा लेने को आगाह करते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 4 अगस्त 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

IMG 20240311 WA0010 IMG 20240311 WA0013

“हसदेव गोहार” आंदोलन की खास बात यह रही कि झुलसती गर्मी और परीक्षाओं के इस मौसम में भी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ की जनता को हसदेव की पीड़ा के साथ जोड़ने में कामयाब रही । साथ में चल रही झांकी में जंगल कटाई के भयावह परिणाम तथा मानव-हाथी द्वंद को बखूबी दर्शाया गया था । क्रान्ति सेना के आह्वान पर पर्यावरण हितैषी आम जनता के साथ-साथ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा जैसे संगठनों ने भी इस आंदोलन को अपनी सहभागिता प्रदान की ।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button