
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से बड़ा वादा किया है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि 60 साल ऊपर के बुजुर्ग का इस योजना में फ्री इलाज होगा।
अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चुनाव बाद आम आदमी पार्टी सत्ता में वापस आती है तो ‘संजीवनी योजना’ को लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्राइवेट या सरकारी जिस अस्पताल में इलाज कराना चाहेंगे, उनका इलाज फ्री कराया जाएगा।
संजीवनी योजना क्या है?
● संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को फ्री इलाज होगा।
● इस योजन के तहत बुजुर्गो को बिना शर्त फ्री इलाज मिलेगा।
● प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल, इलाज के खर्च की कोई LIMIT नहीं हैं।
● दिल्ली चुनाव बाद लागू होगी संजीवनी योजना।
◆ इस योजना में कोई आय सीमा नहीं है। चाहे कोई अमीर हो या फिर गरीब, सबका इलाज फ्री होगा।
संजीवनी योजना कब से होगी लागू
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बाद लागू होगी। कहा कि सरकार बनने के बाद इस योजना का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके बाद योजना को पारित किया जाएगा, जिसके बाद संजीवनी योजना दिल्ली में लागू होगी।
संजीवनी योजना के जल्द शुरू होगा पंजीकरण
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 2 से 3 दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। कहा कि बुजुर्ग लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे। आपको एक कार्ड भी देंगे, वो संभालकर रखना।
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में 2573 पदों पर बंपर भर्ती का आवेदन शुरू, 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: अब ऐसा नहीं चलेगा…सत्ता संभालने से पहले ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, पढ़िए पूरी खबर

Editor in Chief