Featuredदुनिया

क्या पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राइक के पीछे भारत का हाथ? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दुनिया में रूस-यूक्रेन और इजरायल-हसाम के बीच जारी जंग के बीच ईरान ने भी पाकिस्तान पर हमला बोल दिया है। ईरान की इस एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ का कहना है कि पाकिस्तान पर ईरान की स्ट्राइक के पीछे भारत का हाथ है। आइये जानते हैं कि क्यों इस हमले में भारत का नाम आ रहा है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो दिवसीय ईरान का दौरा किया था। उन्होंने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी और इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान पर हमला हो गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जयशंकर के दौरे के बाद ही ईरान ने बलूचिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं।

ये सिर्फ सोशल मीडिया पर भी चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा के अगले दिन ही ईरान ने पाकिस्तान पर हवाई हमला बोला है। बलूचिस्तान में मिसाइलें दागी गईं और तोप से गोले बरसा गए। हालांकि, असलियत में ईरान की एयर स्ट्राइक में भारत का हाथ नहीं है। इसे लेकर भारत की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है, जिसकी वजह से वह बार-बार पिट रहा है। ईरान की कार्रवाई के पीछे की वजह भी सिर्फ आतंकवादी ही है। ईरान ने आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को अपना निशाना है, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है और 3 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं। पाकिस्तान ने खुद इस हमले की पुष्टि की है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button