इस्लामाबाद/स्वराज टुडे: शोएब मलिक के साथ शादी के बाद सना जावेद काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें, यह खबर तब आई जब कथित तौर पर शोएब और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ उनके तलाक की खबरें आ रही थीं। अब उन्होंने इंटिमेट वेडिंग कर ली है जिसकी तस्वीरें उनके द्वारा 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर शेयर की गई। आइये जानते हैं सना जावेद कौन हैं। सूत्र बताते हैं कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक दिए बिना ही सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है वहीं सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है ।
जानिए कौन हैं सना जावेद?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद उर्दू टेलीविजन में काम करती हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2012 में ‘शहर-ए-ज़ात’ से किया और बाद में कई सीरियल्स में काम किया। रोमांटिक ड्रामा ‘कहानी’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें एक नाम मिला।
पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो इनका जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा, सउदी अरब पाकिस्तानी माता-पिता के घर में हुआ। इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पढ़ाई कराची से ही की और 2020 मैं प्राइवेट निकाह में पाकिस्तानी सॉन्ग राइटर गायक उमैर जसवाल के साथ शादी रचाई। वे अपनी रोमांटिक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डालते थे। लेकिन जल्द ही उन्होंने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें भी हटा दी। उसके बाद यह भी कहा गया कि दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। अब सना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी कर ली है।
‘सुकून’ के लिए कम किया अपना वजन
सना बहुत सारी फिल्मों और ड्रामा में काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्मों की बात की जाए उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 2017 में की जिसका नाम ‘मेहरुनिसा वी लब यू’ है। इस फिल्म में उनके साथ दानिश तैमूर नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने ‘सुकून’ नाम का ड्रामा किया। इसके लिए सना ने अपना वजन भी कम किया था। इसके बारे में वह ‘गुड मॉर्निंग पाकिस्तान’ शो में बात करती हैं। सबसे पहले वह शो के लिए इतना प्यार देने के लिए सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत रंग लाई। उसके बाद कहा उन्होंने कहा कि ‘मैं खाती हूं लेकिन सिर्फ हेल्दी खाना’। उनके वेट लॉस पर अहसान ने कहा कि यह कुछ भी नहीं खाती हैं।
विज्ञापन:
Editor in Chief