Featuredकोरबा

कोरबा के प्रसिद्ध सिटी डेंटल हॉस्पिटल की नई शाखा का कटघोरा में उद्घाटन 22 दिसंबर को

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा के प्रसिद्ध सिटी डेंटल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सरफराज खान द्वारा 22 दिसंबर को कटघोरा क्षेत्र में एक नई शाखा का उद्घाटन किया जा रहा है। इस शाखा में अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों के माध्यम से लोगों को बेहतरीन दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इस नई शाखा के उद्घाटन के साथ, कटघोरा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अब कोरबा आकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा लाभदायक साबित होगी, जो पहले दूर-दराज से कोरबा आकर दंत चिकित्सा उपचार कराते थे।

डॉ. सरफराज खान ने बताया कि इस नई शाखा में उनकी पूरी टीम की ओर से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जाएंगी और नवीनतम तकनीकी उपकरणों के माध्यम से उपचार प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाएगा। उनका उद्देश्य लोगों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है।

यह पहल कटघोरा क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई आशा लेकर आई है, जिससे उन्हें अपनी दंत चिकित्सा संबंधी समस्याओं के लिए लंबी दूरी तय करके अब कोरबा नहीं आना पड़ेगा। नई शाखा के शुभारंभ होने से अब समय भी बचेगा और आर्थिक भार भी नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने अपनाया लिया ईसाई धर्म, इससे आहत पति ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

यह भी पढ़ें: सुहागरात पर मुंह दिखाई के लिए दुल्हन ने कर दी ऐसी डिमांड…कि दूल्हे के पैरों तले खिसक गई जमीन, कहा- ऐसी महिला के साथ नहीं बिता सकता सारी जिंदगी

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी धक्का कांड: BJP सांसद मुकेश राजपूत की भी हालत गंभीर, RML अस्पताल में ICU में हुए भर्ती

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button