
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 15.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में उठाईगिरी / लूट तथा बिना देख रेख वाले ए.टी.एम. से विड्राल एवं कैश लोड के दौरान संभावित घटना/दुर्घटना को टालने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक कोरवा श्री सिद्धार्थ तिवारी (गापुचे), द्वारा जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों, प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी तथा कलेक्शन एजेंसियों के प्रबंधकों की बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरवा, यू.वी.एस चौहान, उपपुलिस अधीक्षक यातायात एवं साईबर रवीन्द्र कुमार मीणा (नापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोरवा, भूषण एक्का, सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह, पंजाब नेशनल बैंक वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार पाण्डेय, सेवा एवं परिचालन प्रबंधक चंद्रकांत सिंह, पी.एन.बी. सीआईसी कोरवा जय प्रकाश, ए.टी.एम.ओ. (एचसीएमएस) भानु प्रताप सिंह, ए.टी.एम.ओ. (एचसीएमएस) हेमन्त कुमार, ए.टी.एम.ओ. (एचसीएमएस) दीपक कुमार महन्त, जीएएन (एचओएमएसईसी) हरे राम सिंग, ड्राईवर (एचसीएमएस) सुखी दास महन्त, ड्राईवर (एचसीएमएस) मनोज साहु, ए.टी.एम.ओ. (एचसीएमएस) अजय पटेल, ए.टी.एम.ओ. (सीएमएस) रवि वी. गरेवाल, हब इंचार्ज (सीएमएस) मनोज कुमार साहू, ब्रांच हेड (एचडीएफसी) अमित सिंह राठौर, आईसीआईसीआई बैंक कोरबा ब्रांच अफजल खान, बांच मैनेजर (जे.एस.के बैंक) सरिता पाठक, ब्रांच मैनेजर (बैंक आफ बडौदा) निहारीका विशाल कुमार सिंह, एसबीआई पंप हाउस नंद किशोर सिंह, बैंक मैनेजर (केनरा बैंक) रोशन, एसबीआई (मेन ब्रांच) साहिर सरवर, एसबीआई सी.ए.सी. कोरबा राजाराम बेहरा, ग्रामीण बैंक कोरबा आशुतोष शर्मा, ग्रामीण बैंक कोरवा गनपत दास, इसाफ बैंक, देवासिस कुमार, (एसवीआई सी.ए.सी. कोरबा) प्रवीण पाण्डेय, (एक्सिस बैंक कोरवा) चित्रा श्रीवास, (एक्सिस बैंक कोरबा) बलेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम परिचयात्मक कार्यक्रम के बाद कैश कलेक्शन के संबंध में संबंधित बैंकों, प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी एवं परिचालन प्रबंधक से अपनाई जा रही प्रकिया की जानकारी लेने के पश्चात शासकीय देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, बैंक परिसरों में उठाईगिरी / लूट तथा बिना देख रेख वाले एटीएम में विड्राल एवं कैश लोड के दौरान संभावित घटना दुर्घटना को टालने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सावधानी बरतने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।