Featuredकोरबा

कृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन शारदा विहार स्थित राधा कृष्ण मंदिर और बरपारा कोहड़िया में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव मे शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की, वार्ड वासी और समाज के प्रमुख जनों के साथ आरती में शामिल हुए।

IMG 20240827 WA0019

7इसी तरह बरपारा कोहड़िया में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जन्माष्टमी की सभी को बधाई दी। पार्षद श्री देवांगन ने कहा की श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करने की कामना की।
इस अवसर पर रामकुमार राठौर, मुकुंद सिंह कंवर, नरेंद्र गोस्वामी, रिखीराम यादव ,हेतराम, चोवा राम ,सेद कुमार ,सुखी राम ,करमहा, गणेश राम ,रुपेश कुमार ,पीला दाऊ, बाबू लाल ,रामेशवर नारायण, राजेन्द्र नवीन ,कृष्ण सतीश कुमार, बजरंग यादव ,संजय कुमार यादव ,सहदेव, गीता यादव ,चमेली ,बुगल हारबाई ,शांति यादव, विमला यादव ,देवला कंचन,
गुड़िया यादव, दीनदयाल यादव, प्रशांत चौहान, विजय चौहान, भूपेंद्र गुप्ता, निखिल चौहान, दिव्यांश ,महेश केवट ,हिमेश,समीर राव ,आयुष ,उदय ,यश चौहान ,अखिलेश राव, अजय साहू ,मनोज राव, राजकुमार राव , कोमल ,मुकेश साहू समेत अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: फिर एक CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, खुद के सर्विस राइफल AK47 से किया फायर, इलाज के दौरान हुई मौत

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी: शोभायात्रा पर मंत्री श्री देवांगन ने बरसाए फूल, भगवान श्रीकृष्ण को पालने पर झुलाया, जन्माष्टमी पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री श्री देवांगन हुए शामिल

यह भी पढ़ें :  कुम्हारी नगर पालिका के सीएमओ को हाई कोर्ट का नोटिस, याचिकाकर्ता के लंबित वेतन का भुगतान करने के निर्देश

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने आई थी साली, जीजा ने पूछा- कौन है ये लड़का? फिर जो हुआ…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button