छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 23 में स्थित कृष्णा नगर की बस्तियों में व्याप्त समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जोन कमिश्नर को अवगत कराते हुए वार्ड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने त्वरित निदान की मांग की है।
कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष शशि अग्रवाल के नेतृत्व में वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्ड की महिलाओं ने जोन कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए इसके समाधान की मांग की।
वार्ड अध्यक्ष शशि अग्रवाल ने बताया कि कई महीनो से कृष्णा नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बुरी तरह अव्यवस्थित हो गई है। सड़कों में बिजली के खंभे लगे हैं लेकिन उनमें स्ट्रीट लाइट नहीं है और खंभे भी अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। पूरे मानसून के सीजन में कृष्णा नगर क्षेत्र में दवाइयों का छिड़काव नहीं होता । ऐसे में कई अन्य समस्याएं क्षेत्र में विद्यमान है । इसके निराकरण की मांग हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से किया गया है जिस पर संबंधित अधिकारी ने हमें निराकरण का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने के लिए वार्ड की सरोज सिंह,रोफा अली, एंजेल लहरे, तारा कुर्रे, राजेश तिग्गा,सोंती महंत साहित वार्ड के अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा निवासी उपस्थित रहे।
Editor in Chief