बिहार
भागलपुर/स्वराज टुडे: तारीख 13 अगस्त 2024… बिहार का भागलपुर जिला. यहां पुलिस लाइन में स्थित कांस्टेबल नीतू कुमारी के क्वार्टर नंबर-CB-38 के बाहर भीड़ जुटी हुई थी. तभी पुलिस की गाड़ी आई. कुछ पुलिसकर्मियों ने भीड़ को एक तरफ किया. बाकी के पुलिस अधिकारी और कुछ कांस्टेबल नीतू कुमारी के घर के अंदर घुसे. अंदर का नजारा बेहद खौफनाक था. यहां एक दो नहीं बल्कि पूरी पांच-पांच लाशें पड़ी हुई थीं.
सबसे ज्यादा बुरी हालत में कांस्टेबल नीतू की लाश थी. सिर चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ हमले के निशान थे. खून जम चुका था. उसी के बगल में दो बच्चों और नीतू की सास की लाश थी. उनके गले को चाकू से रेत डालने के निशान थे. फर्श पर खून ही खून फैला हुआ था. मानो यहां खून की होली खेली गई हो. वहीं बगल के कमरे में पुलिस गई तो वहां नीतू के पति की लाश फाँसी के फंदे से लटकी हुई थी.
क्या लिखा सुसाइड नोट में?
पास में एक सुसाइड नोट भी था. यह सुसाइड नोट नीतू के पति ने ही लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा था- नीतू ने मेरी मां और दोनों बच्चों को मार डाला. इसके बाद गुस्से में आकर मैंने भी ईंट से कुच-कुच कर नीतू को मारा फिर चाकू गोदकर उसकी हत्या कर डाली. अब जब मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई तो मैं जीकर क्या करूंगा. मैं भी मरने जा रहा हूं.
पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया. सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सुसाइड नोट से मामला साफ था कि नीतू ने पहले अपने बच्चों और सास को मार डाला. जिसके बाद नीतू के पति ने उसी का मर्डर कर खुद भी पंखे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सुसाइड नोट में सिपाही नीतू कुमारी का किसी से अवैध संबंध होने की बात भी लिखी मिली. लेकिन फिर भी पुलिस इस केस को हर एंगल से खंगाल रही है. क्योंकि केस में कुछ और चीजें भी सामने आ सकती हैं.
दूध वाले को लगा सबसे पहले पता
डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि 2015 बैच की कांस्टेबल नीतू कुमारी का आवास अंदर से बंद था. सुबह दूध देने वाला पहुंचा और दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों की ओर से धक्का मारकर दरवाजे को खोला गया, जहां 5 शव पाए गए, जिनका गला रेता हुआ था. वहीं नीतू के पति का शव फंदे से लटका मिला.
लव मैरिज का खूनी अंत
आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. लोगों ने बताया कि नीतू का पति पंकज बेरोजगार था. जबकि, नीतू ही घर में कमाने वाली थी. दोनों पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. नीतू मूल रूप से बक्सर की रहने वाली थी. भागलपुर में उसकी ट्रांसफर हुई थी. इसलिए वो यहां परिवार के साथ रह रही थी. बेशक नीतू-पंकज की लव मैरिज हुई थी लेकिन कुछ समय से दंपति में रोज झगड़े होने लगे थे. पंकज को शक था कि नीतू का अफेयर बाहर किसी मर्द से चल रहा है. लेकिन नीतू इस बात का विरोध करती थी. अब सच्चाई क्या है ये तो पुलिसिया जांच में ही पता लग पाएगा. नीतू और पंकज के मोबाइल जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल मामले में पुलिस हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर, जवानों को मिले 38 लाख रुपये कैश
Editor in Chief