कांग्रेस सदैव ही जनता के हितों की रक्षा के लिए है तैयार :अरूण वोरा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के संबंध में पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा आगामी 24 जुलाई को विधानसभा घेराव हेतु व्यापक रणनीति तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन राजीव भवन दुर्ग में किया इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने कहा कि विगत 7 महीना से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिससे जनता तंग आ चुकी है ।

इन 7 महीना में अराजकता लूटपाट हत्याएं बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है कानून व्यवस्था लचर हो गई है आम जनता का जीना दुर्भर हो चुका है और महंगाई की मार से कोई भी बचा हुआ नहीं है ,पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने बहुत सी विकास उन्मुख योजनाओं को लागू कर राज्य की जनता को राहत पहुंचाई थी किंतु आज की परिस्थितियों में बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी से न केवल आमजन किंतु किसान भी परेशान है ,पहले बिजली की कटौती नहीं होती थी किंतु अभी दिन में कई घंटे की बिजली कटौती की जा रही है इससे व्यापार में भी असर हो रहा है हमें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश को पालन करते हुए 24 जुलाई को विधानसभा घेरवा कर हमें जनता की आवाज बनना है और इस बहरी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने हैं ।

इस कार्यक्रम में अरुण वोरा, राजेंद्र साहू, राजकुमार पाली ,अजय मिश्रा, संदीप वोरा, जितेंद्र तिवारी, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, विमल यादव ,इंद्रपाल सिंह भाटिया ,सफी कुरैशी ,मोहनलाल नरेंद्र कुमार ,हलीम भाई ,शिव वैष्णव ,कल्याण सिंह ठाकुर, मोहित वाल्दे, सनी साहू, नवाबुद्दीन सिद्दीकी, मनीष बघेल, चंद्र मोहन गभने, दीपक जैन ,पप्पू श्रीवास्तव ,सुनीता देवांगन ,शबाना रानी ,अनीता यादव ,अजय गुप्ता, गौरव उमरे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब क्या करेंगे सीएम योगी? पहले की तरह योगी के फिर ‘खेला’ करने की आशंका से धर्म विशेष के लोगों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: आखिर किस बात की इतनी जल्दी, बाढ़ के पानी से लबालब पूल को पार करना बाइक सवार को पड़ा महंगा, बाइक समेत बह गया, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त फौजी ने छोटे भाई और उसके पूरे परिवार का कर दिया बेरहमी से कत्ल, बीच बचाव करने आए माता-पिता पर भी गंडासे से हमला, 6 हत्याओं से इलाके में फैली सनसनी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -