Featuredकोरबा

कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संजय अग्रवाल को मिल रहा वार्डवासियों का जबरदस्त समर्थन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। 9 फरवरी को चुनाव प्रचार अभियान भी थम जाएगा। इस बीच देखा जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 11 संजय नगर का इलाका कांग्रेसमय हो गया है । इस वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने प्रचार प्रसार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है । उनके जज्बे को देखते हुए उनके समर्थकों का उत्साह भी शिखर पर है । उनके द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और पार्षद पद हेतु स्वयं के लिए समर्थन मांगा जा रहा है । और लोग भी बड़े हर्ष के साथ उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दे रहे हैं ।

IMG20250205130812

IMG20250205131806

बता दें कि संजय अग्रवाल की छबि इलाके में जुझारू, निष्ठावान और मेहनतकश समाज सेवी के रूप में रही है । किसी भी पद में नहीं रहते हुए भी वे अपने वार्ड वासियों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे हैं । यही वजह है कि कांग्रेस ने उन्हें वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद की टिकट दी है ।

IMG 20250207 10200514

IMG 20250207 10205641 IMG 20250207 10210684

दिन भर वार्ड भ्रमण करने के बाद गुरुवार की शाम वैष्णो दरबार मोहल्ले में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास सिंह के अलावा सुनील कुमार और अशोक लोध भी विशेष रूप से शामिल हुए । यहां विकास सिंह ने कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और पार्षद प्रत्याशी संजय अग्रवाल को भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की । वहीं संजय अग्रवाल ने भी लोगों को अपने विचारों और योजनाओं से लोगों को अवगत कराया । इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button