छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के न्योता अस्वीकार करने पर कांग्रेस की जमकर आलोचना की है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता स्वीकार नहीं किया है, कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस का कोई नेता अयोध्या नहीं जाएगा, जो कि देश के 100 करोड़ सनातनियो का अपमान है, कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा आज फिर जनता के सामने आ गया है, पहले तो कांग्रेसियों ने राम मंदिर बनने का पुरजोर विरोध किया था और जब मंदिर बनकर तैयार हो गया तो प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराना कांगेस के हिन्दू विरोधी चेहरा को उजागर कर रहा है |
Editor in Chief