Featuredदेश

कश्मीरी पण्डितों को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, कहा – सरकार बनाने से पहले ही …

श्रीनगर/स्वराज टुडे: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और CPIM का गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि बुधवार-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बात

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सरकार के गठन से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे जो भाई-बहन, यहां से चले गए थे, वे फिर से वापस आकर अपने घरों में रहना शुरू करेंगे. अब वक्त आ गया है कि वे सभी अपने घरों की ओर लौटें. फारूक ने कहा कि हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में ही नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं.

उमर ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

इससे पहले शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनाने की सभी प्रक्रियाएं मंगलवार तक संपन्न हो जाती हैं तो फिर बुधवार-16 अक्टूबर को सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में जम्मू की बिल्कुल भी अनदेखी नहीं की जाएगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती हैं. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 और सीपीआईएम को एक सीट मिली है. इसके अलावा 4 निर्दलीयों ने भी उमर का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: दो पक्षों के झगड़े में बीच-बचाव करना शख्‍स को पड़ा महंगा, नाबालिग ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पहले, चौथे और छठे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

यह भी पढ़ें: रावण दहन के दौरान आग लगते ही ‘रावण’ ने भी कर दिया पलटवार, दशहरा मैदान में मच गई अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button