Featuredकोरबा

ओवरटेक के चक्कर में स्पोर्ट्स बाइक दीवार से टकराई, बाइकर की दर्दनाक मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिर एक बार तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक युवक सड़क पर लापरवाही पूर्वक स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए सामने चल रही गाड़ी से रेस लगाने लगा। इस दौरान ओवरटेक करते समय वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बालकों थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त महर्षि गुप्ता पिता हरिश्चंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो की मूलतः रायगढ़ का रहने वाला है और कोरबा में किराए के मकान में रहता था। महर्षि बालको प्लांट में निजी कंपनी में कार्यरत था।

यह दुर्घटना बालको अल्युमिनियम गेट के पास हुई, जब सामने से जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान महर्षि बाइक पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बाइक तेज रफ़्तार में सड़क किनारे दिवार से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्पोर्ट्स बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं युवक का सिर दिवार पर टकराने से उसे काफी गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त महर्षि की बाइक काफी तेज रफ़्तार में थीं। वहीं उसने सिर पर हेलमेट भी नहीं पहना था। अगर हादसे के वक्त उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। जवान बेटे की मौत से मृतक के घर में मातम पसर गया है। बालको थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये घटना तेज रफ्तार के शौकीन बाइकर्स के लिए एक सबक है । जो महंगे स्पोर्ट्स बाइक को सड़क पर ऐसे दौड़ाते हैं मानों ये सड़क नहीं बल्कि रेसिंग ट्रैक हो । ना उन्हें खुद की जान जाने का भय होता है ना दूसरों के जान की परवाह होती है। खुद तो इस दुनिया से कूच कर जाते हैं लेकिन जो परिजन पीछे रह जाते हैं उनके सामने बिलख बिलख कर रोने के सिवा कुछ नहीं रह जाता।  जीवन भर का असली दर्द तो इनकी झोली में आ जाता है।

यह भी पढ़ें :  31 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button