Featuredकोरबा

एनटीपीसी कोरबा में ‘अग्निशमन सेवा दिवस’ का आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 14.04.2025 को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के.एस.टी.पी.पी कोरबा द्वारा ‘अग्निशमन सेवा दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री विभास घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एनटीपीसी कोरबा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

IMG 20250414 WA0049

कार्यक्रम के दौरान श्री राम मूर्तिे जोसुला, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), श्री शशि शेखर, एजीएम (एच आर), श्री विजय कुमार गर्ग एजीएम (रसायन), श्री एल के सिंह एजीएम (सी एण्ड आई), श्री गवेंन्द्र शर्मा, डीजीएम (सेफ्टी), श्री के वी वी अपाराव ,उप महाप्रबंधक (सिविल), श्री कुमार पुरुषोतम, उप समादेष्टा/कार्य, श्री अषोक प्रसाद सिंह, सहायक समादेष्टा/अग्नि, श्री जंगबहादुर सिंह, सहायक समादेष्टा/कार्य, निरीक्षक/अग्नि विरेन्द्र कुमार, निरीक्षक/कार्य जसपाल सिंह, निरीक्षक/कार्य षिवकान्त मिश्रा, महिला निरीक्षक/कार्य उषा रानी, उप निरीक्षक/अग्नि नील मणि एवं प्रबंधन वर्ग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों और के.औ.सु.ब के अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों ने भाग लिया और शहीदों को पुष्पचक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये।

IMG 20250414 WA0048

मुख्य अतिथि श्री विभास घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों को ‘अग्नि सुरक्षा’ संबंधी शपथ दिलाई गई एवं ‘अग्नि सुरक्षा संबंधी’ प्रचार साम्रगी का विमोचन किया गया। साथ ही दिनांक ‘14 से 20 अप्रैल’ तक मनाये जाने वाले ‘अग्निसेवा सप्ताह’ का शुभारम्भ भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री विभास घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री कुमार पुरुषोतम उप समादेष्टा/कार्य एवं श्री अषोक प्रसाद सिंह, सहायक समादेष्टा/अग्नि सीआईएसएफ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा एक अग्निवाहन को आवासीय परिसर एवं नजदीकी क्षेत्र में ‘अग्नि सुरक्षा’ संबंधी प्रचार हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

IMG 20250414 WA0052

श्री कुमार पुरुषोतम उप समादेष्टा/कार्य, श्री अषोक प्रसाद सिंह, सहायक समादेष्टा/अग्नि सीआईएसएफ एवं मुख्य अतिथि, विभास घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) केएसटीपीपी कोरबा के द्वारा सभा को संम्बोधित करते हुए आवासीय परिसरों, गांवों, बाजारों, औद्योगिक प्रतिश्ठानों एवं देष एवं समाज को आग से सुरक्षित रखने हेतु सभी लोगों से सक्रिय योगदान देने का आह्वान करते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से ‘अग्निसेवा सप्ताह’ के पालन के दौरान आम जनता को ‘अग्नि सुरक्षा’ के प्रति जागरुक करने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा प्रयास करने का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें :  30 दिन पहले ही मिलने लगते हैं हार्ट अटैक के संकेत, देखें ये सात लक्षण, कहीं आप तो नही करते इग्नोर ?

IMG 20250414 WA0050

श्री विभास घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सीआईएसएफ के द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक प्रसाद सिंह, सहायक समादेष्टा/अग्नि द्वारा दिया गया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button