उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिकारियों एवं स्रोत व्यक्तियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 26 से 28 फरवरी तक एससीईआरटी रायपुर में संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण का शुभारंभ एससीईआरटी व एस ,एल,एम,ए डायरेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा, अतिरिक्त संचालक श्री जे पी ,रथ उल्लास एस, एल, एम ,ए, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार पांडे श्री अमन कुमार गुप्ता सलाहकार सीएनसीएल, एनसीईआरटी दिल्ली सुश्री भावना खेड़ा दिल्ली एस सी एल श्री डीपी वर्मा ने किया।

इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में कोरबा जिले से श्रीमती सीमा भारद्वाज डीपीओ श्रीमती पदमा प्रधान डीसीएल प्रभारी डाइट श्री अशोक नायक हायर सेकेंडरी स्कूल पीडिया श्रीमती आशु गुप्ता डाइट से स्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित थे, एस एल एम ए डायरेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा राज्य में अगले 4 साल 2027 तक हमें क्या करना है, इसकी कार्य योजना बनाना है ।इस कार्य को संपन्न करने में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 9वी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी महाविद्यालय के स्टूडेंट एन एस एस के स्वयंसेवक एनसीसी रेड क्रॉस के छात्र-छात्राएं डाइट के डीएलएड के छात्र अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय युवक युवतियां समाज सेवक आदि वॉलिंटियर के रूप में कार्य करेंगे। इनके द्वारा अपने क्षेत्र में जो 15 वर्ष से ऊपर जो असाक्षर हैं उनको सर्वे एवं पंजीयन करके उल्लास केंद्र में साक्षर बनाया जाएगा हर एक असाक्षर व्यक्ति को साक्षर करने से ही हमारा राज्य साक्षर होगा इसके लिए हर जिला शहर व गांव ब्लॉक संकुल के लोगों को आगे आना होगा।

इनके सहयोग से ही हम अपने क्षेत्र गांव शहर कस्बा पंचायत तहसील मोहल्ला के असाक्षर लोगों को साक्षर बना सकते हैं।

सहायक संचालक श्री जेपी रथ ने कहा की निरक्षरों को इतना साक्षर कर दें कि वह अपने अधिकारों कर्तव्यों के साथ जीना, शोषण से बचना सीख जाए ,इन्हीं अनेकों उद्देश्यों की पूर्ति के लिये उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ में की जा रही है और प्रत्येक जिले में इसका प्रचार प्रसार रैली नुक्कड़ नाटक बैनर पोस्टर नारा सोशल मीडिया वॉल राइटिंग के माध्यम से किया जाएगा।

इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जन-जन साक्षर अभियान को सफल बनाने इसकी प्रक्रिया की समझ बनाने प्रोफेसर डॉक्टर उषा शर्मा इंचार्ज सीएनसीएल, एनसीआरटी दिल्ली सुश्री भावना खेड़ा श्री अमन गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रोफेसर उषा शर्मा ने कुछ राज्य ऐसे हैं जो बेस्ट प्रैक्टिसेज उल्लास जन-जन साक्षर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई जो राज्य साक्षरता पर अच्छा कार्य कर रहे हैं उनके नाम है राजस्थान, लद्दाख, मध्य प्रदेश, पांडिचेरी,।

प्रशिक्षण के अंत में श्रीमती अर्चना शर्मा संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के साथ वर्चुअल मीटिंग कराया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता पर अच्छा कार्य कर रहे हैं उसकी प्रशंसा की, तथा इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को अपने राज्य जिले अपने क्षेत्र में असाक्षर को साक्षर बनाने इस अभियान को सफल बनाने शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण में 33 जिले से अधिकारी व स्रोत व्यक्ति सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी जिला साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाइट कोरबा की व्याख्याता श्रीमती पदमा प्रधान ने दी।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -