उद्धव ठाकरे ने CM से की मुलाकात तो कांग्रेस बोली, ‘अब देवेंद्र फडणवीस कोई…’

- Advertisement -
Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: शिवेसना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. लंबे अरसे के बाद दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात हुई.

वहीं इस मुलाकात पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने इस पर कहा कि देवेंद्र फडणवीस सीएम हैं. हम भी उनसे मिलते हैं और अब उद्धव ठाकरे उनसे मिले हैं तो इसमें क्या इश्यू है. अब देवेंद्र फडणवीस राज्य के सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

मंगलवार को विधानमंडल में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. साथ ही ये उम्मीद जताई की महाराष्ट्र कि हित में उनकी सरकार काम करेगी.

मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच 6-7 मिनट तक चर्चा हुई. इस दौरान उनके साथ विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद रहे.

दोनों नेताओं की इस मीटिंग बाद उद्धव ठाकरे ने यह सिर्फ भेंट मुलाकात थी, हम चुनाव नहीं पाए, महायुति ने विधानसभा का चुनाव जीता है. लेकिन हम जनता के बीच जाएंगे.

इसके अलावा उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज हमारे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से भेंट मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम राज्य के हित के लिए महाराष्ट्र के हित में काम करने के लिए सुझाव देंगे.

बता दें कि साल 2019 में महाविकास अघाड़ी की सरकार के बाद उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तल्खियां और बढ़ गईं थी. अक्सर ये दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधते ही नजर आते थे. लेकिन आज उद्धव ठाकरे सीएम फडणवीस के लिए गुलदस्ता लेकर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: तहसील कार्यालय में ACB का छापा, 25 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार, जानिए किसने की थी शिकायत

यह भी पढ़ें: ‘नक्सलवाद के नाम पर एक बूंद भी खून नहीं बहेगा’ , ग्राउंड जीरो से अमित शाह की हुंकार

यह भी पढ़ें: साली ने संबंध बनाने से किया इनकार तो जीजा ने मार डाला, कूड़े के ढेर में मिला कटा हुआ सिर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -