Featuredदेश

उदयपुर में 4 लड़कों के साथ आधी रात को कमरे में थी थाईलैंड की 24 साल की लड़की, जानें क्या हुआ कि चल गई गोली…

Spread the love

राजस्थान
उदयपुर/स्वराज टुडे: उदयपुर में थाईलैंड की 24 साल की लड़की को गोली मारने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है. वहीं एक अन्य आरोपी के भी शामिल होने के बाद सामने आई है.

युवती के एस्कॉर्ट सर्विस में शामिल होने की आशंका

डॉक्टर्स ने घायल लड़की के शरीर में लगी गोली को बाहर निकाल दिया है. थाईलैंड से आई इस विदेशी युवती के एस्कॉर्ट सर्विस में शामिल होने की आशंका है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

उदयपुर आई थाईलैंड निवासी मिस थाई थेम चुक को शनिवार आधी रात को गोली मार दी गई थी. उसके बाद वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट सिटी उदयपुर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस पूरे दिन जांच पड़ताल में लगी रही. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस उस होटल तक पहुंच गई जहां लड़की को गोली मारी गई थी. यह लड़की अपनी महिला मित्र के साथ शहर की माली कॉलोनी में स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी.

लड़की रात करीब 1 बजे कैब में बैठकर गई थी
वहां से वह शनिवार आधी रात को करीब 1 बजे उदयपुर के समीप स्थित होटल वीर पैलेस से एक कैब में बैठकर चित्रकूट नगर स्थित त्रिरत्न होटल गई थी. त्रिरत्न होटल में राहुल गुर्जर, ध्रुव सुहालका, अक्षय और अन्य युवक पहले से कमरे में मौजूद थे. राहुल गुर्जर के पास एक हथियार था. पुलिस के मुताबिक संभवतया लड़की को डराने या कहासुनी के दौरान उससे गोली चल गई. वह गोली लड़की के हाथ के नीचे पसलियों में जाकर लगी.

लड़की को होटल के कमरे में गोली मारी गई

उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि थाईलैंड की यह लड़की होटल वीर पैलेस से शनिवार देर रात कैब में बैठकर जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. ऐसे में पुलिस पहले उस कैब ड्राइवर तक पहुंची. फिर कैब ड्राइवर के मार्फत चित्रकूट नगर स्थित त्रिरत्न होटल की जानकारी मिली. त्रिरत्न होटल में पहले से एक कमरे में कुछ युवक मौजूद थे. उसी कमरे में इस विदेशी लड़की को गोली मारी गई थी.

आरोपी लड़की को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए

पुलिस का अनुमान है कि यह लड़की एस्कॉर्ट सर्विस में शामिल हो सकती है. देर रात जब युवती की गोली लगी तो चारों युवक उसे कार में नजदीक के निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल के पोर्च में स्ट्रेचर पर युवती को उतार कर वे फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम भी सीसीटीवी में कैद हो गया था. उसके आधार पर भी पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है. लड़की की हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: पहले गरम लोहे से दागा, फिर प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च… केरल में एक टीचर की हैवानियत

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, शराब में मिलाई नींद की गोलियां, बेहोश होने पर जिंदा जलाया

यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में इन मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, अब वे क्या भारत में लेंगे शरण !

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button