ईशा देओल के हाथों मिला डॉ. कृष्णा चौहान को “इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025”

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे:  निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान आज 12 जनवरी 2025 को मुम्बई के क्लासिक रहेजा कल्ब में बॉलीवुड ऎक्ट्रेस ईशा देओल के हाथों इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किए गए। समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान को चीफ गेस्ट ईशा देओल ने इस सम्मान से नवाजा। एमएसजे अवार्ड ऐंड इवेंट्स और देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था।

IMG 20250113 WA0001 IMG 20250113 WA0003 IMG 20250113 WA0006

निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक हैं। डॉ कृष्णा चौहान का अगला अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025” अब 27 जनवरी को मेयर हॉल में होने जा रहा है, जिसमे कई विशिष्ट अतिथि आएंगे।

यह भी पढ़ें :  खेलो इंडिया अस्मिता जोनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु टीम होगी आज रवाना, जिले के सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के 14 खिलाड़ियों का हुआ है चयन, इंदौर में शिरकत कर दिखाएंगे किक्स पंच के दांवपेंच

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -