Featuredकोरबा

इस होटल में कमरा बुक करते ही मिलती थीं मनपसंद लड़कियां, जब आईपीएस अफसर ने मारा छापा तो नजारा देख उड़ गए होश

Spread the love

उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: यूपी के मेरठ में एक होटल के अंदर छुपकर आईपीएस अफसर अंतरिक्ष जैन पहुंचते हैं. मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल में कमरा बुक करने और डिमांड पर लड़कियों की सप्लाई की जाती है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

यूपी के मेरठ में एक होटल से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां कमरा बुक करते ही आपके सामने एक से एक खूबसूरत लड़कियां आ जाती थी. जब इस बात की खबर आईपीएस अफसर अंतरिक्ष जैन को पता चली तो वह छुपकर उस होटल में पहुंचे. होटल में लड़कियों की चल रही हेरा-फेरी देख उनके भी होश उड़ गए. फिर जो हुआ कोई सोच नहीं सकता. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर है क्या.

दरअसल, मेरठ के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. हैरान कर देने वाली बात यह है कि ऑन डिमांड लड़कियां सप्लाई की जा रही थी. फोटो दिखाकर जिस्मफरोशों के आगे अय्याशी के लिए लड़कियों को परोसा जा रहा था. इन्हीं शिकायतों पर मेरठ में एक होटल पर आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने छापा मारा. जहां से तीन लड़कियों समेत 9 लोग गिरफ्तार किए गए और अब मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह मामला मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र का है. जहां पर अब होटल में जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चल रहा था. लोग अय्याशी के लिए होटल में जाते थे कमरा लेते थे और होटल के वेटर की कमरे में एल्बम ग्राहकों के आगे पर परोस देते थे. हर लड़की का अलग रेट है, जितनी सुंदर लड़की उतना ही ज्यादा उसका रेट. कुछ इसी तरह मेरठ के अब होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली. जिसके बाद AHTU, थाना टीपी नगर और आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके पर छापा पड़ते ही भगदड़ मच गई और अब पुलिस ने तीन लड़कियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुछ ग्राहक शामिल है.

फिलहाल, पुलिस पूछताछ में जुटी है कि कौन इस सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है और ऐसे और कितने सेक्स रैकेट होटल की आड़ में चल रहे हैं और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सेक्स रैकेट में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी है.

यह भी पढ़ें: थाने में टीआई के सामने धमकी, प्रेमिका दिलाओ वरना कर लूंगा सुसाइड…

यह भी पढ़ें: एक साथ कई बसों में धमाकों से दहला इजरायल, परिवहन सेवाएं निलंबित; PM नेतान्याहू ने बुलाई आपात बैठक… आतंकी हमले का शक

यह भी पढ़ें: एक परिवार एक नौकरी योजना: अब हर परिवार से होगा एक सरकारी कर्मचारी, जानें ग्रुप सी और डी में कैसे मिलेगी नौकरी – जल्दी करें आवेदन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button