Featuredदेश

इधर मंडप में इंतजार करता रहा दूल्हा, उधर दुल्हन अपने प्रेमी संग हो गयी फरार, फिर आगे जो हुआ…

Spread the love

उत्तरप्रदेश
पीलीभीत/स्वराज टुडे: यूपी के पीलीभीत में एक लड़की ने शादी से चंद घंटे पहले ही बड़ा कारनामा कर डाला। बेटी की इस हरकत से उसके ही परिवार वालों का सिर शर्म से झुक गया। दूल्हा दुल्हन का इंतजार ही करता रह गया।

दूल्हे पक्ष को जब दुल्हन की इस हरकत का पता चला तो हंगामा हो गया। दरअसल दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शादी के जोड़े में ही घर से फरार हो गई। खोजबीन के बाद युवती और उसके प्रेमी को पुलिस ने परिजनों की मदद से पकड़ लिया। युवती के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवाह से पहले हुआ यह घटनाक्रम गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती की सोमवार को शादी थी। गांव में वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। लड़के पक्ष के लोग भी आ गए थे। शादी की रस्म शुरू होती, इससे पूर्व ही युवती गांव के ही निवासी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। ऐन वक्त पर युवती के लापता हो जाने पर लड़की पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। लड़की पक्ष के लोगों ने युवती की खोजबीन शुरू की। इसी बीच मामले की जानकारी लड़के पक्ष को भी हो गई। जिस पर वहां विवाद की स्थिति बन गई।

सूचना पुलिस को दी गई तो बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मदद से युवती को उसके प्रेमी के साथ गांव में ही एक खेत से बरामद कर लिया। इस मामले में युवती के भाई की ओर से थाना बरखेड़ा में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। युवती के बयानों के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:रिटायर्ड लोगों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, हर महीने 1.75 लाख की सैलरी, यहां से करें अप्लाई 

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष: भरी पंचायत में अंधाधुंध चली गई गोलियां, 1 की मौत, 5 घायल

यह भी पढ़ें: प्रेमिका को मिलने बुलाया, बाइक में बैठाकर खोजता रहा ठिकाना, सुनसान जगह मिलने पर घोंटा गला

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button