Featuredछत्तीसगढ़

आरोपी को यूपी से पकड़कर कोरबा ला रही थी पुलिस, बीच रास्ते हो गया बड़ा सड़क हादसा, एक SI की मौत, चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Spread the love

छत्तीसगढ़
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/स्वराज टुडे:  जिले के अनुपपुर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा मेडुका गांव में हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोग कानपुर, उत्तर प्रदेश से कोरबा वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे अनुपपुर-वेंकटनगर से गौरेला की जाते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ता सामने आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 3-4 बार पलटते हुए सड़क के किनारे जा गिरी। इस हादसे में थाना पाली के उप निरीक्षक विलायत हुसैन (56 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर गंभीर रूप से घायल आरक्षक नारायण कश्यप, आरक्षक शैलेंद्र कंवर, गाड़ी चालक करमु और सहायक गोपी कुमार को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती किया गया है, जहां अब तक उपचार प्रारंभ नहीं किए जाने से परिजन खासे नाराज है । बिलासपुर आई जी एवं एसपी घायल आरक्षकों का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे हुए हैं , बावजूद इसके घायल आरक्षकों का उपचार करने में भारी लापरवाही बरती जा रही है । वे दर्द से तड़प रहे हैं । खबर लिखे जाने तक मरीज का उपचार प्रारंभ नहीं किया गया था लिहाजा परिजनों ने कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी से मदद की गुहार लगाई है ।

यह भी पढ़ें :  सुराकछार मेन माइंस एसईसीएल रोड कांटाघर नंबर 3 में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, सुरक्षा गार्ड ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड

यह भी पढ़ें: पत्रकार प्रताड़ना को लेकर दुर्ग में पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना

यह भी पढ़ें: वामदेव पर्वत पर बनी मजार और मस्जिद पर गहराया विवाद, VHP ने ध्वस्त कराए जाने की मांग की

यह भी पढ़ें: कलार समाज शिक्षित, समृद्ध, छत्तीसगढ़ के विकास में सहयोग करें….भगवान सहस्त्रबाहु ने लोक कल्याण का रास्ता दिखाया, हमारी सरकार भी उसी राह पर चल रही:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button