नई दिल्ली/स्वराज टुडे: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। इस बीच, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इस हत्या पर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार से सवाल पूछा है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। स्वामी ने कहा कि पीएम केवल जम्मू ही क्यों जातें है उन्हें तुरंत श्रीनगर भी जाना चाहिए। राहुल भट का अंतिम संस्कार आज जम्मू के बनतालाब में हुआ। अंत्येष्टि के दौरान लोगों का हुजूम इकट्ठा था।
The murder of Rahul Bhat by Muslim extremists cannot be taken casually as Modi Govt is doing. What is the use of talking of Hindutva when the Govt is a sissy and cannot retaliate. Why did Modi go only to Jammu? He must now immediately go to Srinagar.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 13, 2022
स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस्लामी आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की हत्या को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, जैसाकि मोदी सरकार अभी कर रही है। हिंदुत्व की बात करने का क्या फायदा जब सरकार डरपोक है और इसका जवाब नहीं दे रही है। क्यों पीएम मोदी केवल जम्मू ही जाते हैं। उन्हें तुरंत श्रीनगर जाना चाहिए।’
राहुल भट सालों से मांग रहे थे घाटी से ट्रांसफर, पिता बोले- बेटे को घाटी भेजकर गलती की, पर खुद कभी नहीं जाऊंगा
बडगाम में राजस्व विभाग में राहुल भट (35) क्लर्क के पद पर तैनात थे। गुरुवार को दो आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कश्मीरी पंडित राहुल को सीने पर तीन गोलियां दागी गई थीं।
आतंकियों ने पूछा-राहुल भट कौन है फिर कर दी गोलियों से छलनी
राहुल के पिता ने बताया, ‘आतंकियों ने दफ्तर में उसका नाम पूछकर गोली मारी कि राहुल भट कौन है? वहां चार लोग और थे। आतंकियों ने पूछा कि राहुल भट कौन है तो उन्होंने जवाब दिया मैं हूं राहुल भट, आ जाओ क्या काम है? इसके बाद आतंकियों ने गोली निकालकर हत्या कर दी।’ प्रशासन और सरकार से नाराजगी जताते हुए बिट्टाजी ने कहा, ‘श्रीनगर से किसी ने कोई जहमत नहीं की। डीसी या कम से कम एसएसपी कुछ बोलते तो अच्छा लगता।’
कौन कर रहा है ये हत्याएं?
पुलिस का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) कश्मीर घाटी में टार्गेट किलिंग को अंजाम दे रहा है। इसमें खासकर प्रवासी मजदूर, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य और ऑफ ड्यूटी पुलिस कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है।
आक्रोशित कश्मीरी पंडितों ने जम्मू श्रीनगर हाईवे पर लगाया जाम
जम्मू कश्मीर के बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने से घाटी के कश्मीरी पंडितों में काफी गुस्सा है। उन्होंने जम्मू श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया है। साथ ही अनंतनाग समेत कई जगहों पर लोग प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि आतंकियों द्वारा उन्हें कश्मीर घाटी छोड़ने की धमकी दी जा रही है । उधर, जानकारी मिली है कि राहुल भट पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
Editor in Chief