Featuredदेश

आजादी के 75 साल बाद पहली बार LOC के पास के दो गांव में पहुंची बिजली, खुशी से झूम उठे लोग

श्रीनगर/स्वराज टुडे: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बसे दूरदराज के दो गांवों के लोगों के लिए साल 2024 नई उम्मीद और खुशियां लेकर आया। आजादी के 75 साल बाद भी इन दो गांवों में बिजली नहीं आई थी।

शाम ढलते ही गांव अंधेरे में डूब जाता था। बुधवार को यहां पहली बार बिजली पहुंचाई गई तो लोग खुशी से झूम उठे।

इन गांवों के नाम कुंडियां और पतरू हैं। यहां के लोगों ने बुधवार को पहली बार बिजली आने की खुशी का अनुभव किया। सीमा के पास बसे गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा समृद्ध सीमा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत दो 250 केवी सब-स्टेशनों को स्थापित किया गया था। बुधवार को कश्मीर के मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने इनका उद्घाटन किया।

बिजली आने से बहुत खुश हैं कुंडियां और पतरू गांव के लोग

जम्मू-कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिजली आने से कुंडियां और पतरू गांव के लोग बहुत खुश हैं। गांव के लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। मनोज सिन्हा के प्रशासन ने लंबे समय से अलग-थलग रहे समुदायों तक ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई है। दोनों गॉंवों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं । उनके गांव में कभी बिजली आएगी इसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी जिसे मौजूदा केंद्र सरकार ने कर दिखाया ।

स्विच ऑन होते ही रोशनी से जगमगा उठे घर

प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही बिजली का स्विच ऑन हुआ लोगों के घर रोशनी से जगमगा उठे। गांव के लोग खुशी और उल्लास से भर गए। लोग दशकों से जिस बिजली का इंतजार कर रहे थे उसके आने की खुशी हर किसी के चेहरे पर दिख रही थी। कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) इलेक्ट्रिक डिवीजन कुपवाड़ा ने विद्युतीकरण परियोजना को रिकॉर्ड दो महीने में पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें :  शोक संदेश: भाजपा के पूर्व जिला मंत्री शैम्पी बग्गा का आकस्मिक निधन, शुभचिंतकों में शोक की लहर

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button