आईबीपीएस क्लर्क के लिए निकली बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई

- Advertisement -

IBPS बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) कल 28 जुलाई को आईबीपीएस क्लर्क 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन कर लें.

बैंक की नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईबीपीएस ने 6 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार योग्य इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in. पर अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम की डेट भी सामने आ चुकी है. आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 31 अगस्त को आयोजित होने वाली है.

आवेदन शुल्क

आईबीपीएस भर्ती अभियान के तहत कुल 6,128 लिपिक पदों को भर जाएगा.परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी), पूर्व सैनिक (ईएसएम) पूर्व सैनिकों के आश्रित (डीईएसएम) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है.

आयु सीमा

क्लर्क भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसका मतलब है कि उनका जन्म 2 जुलाई 1996 को या उसके बाद 1 जुलाई 2004 को या उससे पहले हुआ होना चाहिए. प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) का ऑप्शन चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए, IBPS 12 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक PET आयोजित करेगा. IBPS क्लर्क 2024 मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: फिर एक प्लेन क्रैश, 10 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा, अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका

यह भी पढ़ें: गौवंश को मारकर खाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: अब सफर के दौरान टोल नहीं बनेगा बाधा ! ऑटोमेटिक कटेगा टैक्स – नितिन गडकरी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

अगर सर्दियों में बढ़ाना है चेहरे का निखार तो करें गाजर...

सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में सबसे ज्यादा जिन सब्जियों की भरमार होती है, उनमें से एक है गाजर। पोषक तत्वों और...

Related News

- Advertisement -