Featuredकोरबा

अलग-अलग राज्यों से बरामद की गई जिले से लापता तीन नाबालिग किशोरियां

Spread the love

*भा द वि धारा 363 के अंतर्गत 3 नाबालिक लड़कीयों को कोरबा पुलिस ने किया बरामद।

*तीन मे से दो नाबालिक लड़कियों को दिगर राज्य से किया गया बरामद जिसमे एक नाबालिक लड़की को उड़ीसा से एवं दूसरी नाबालिक लड़की को उत्तरप्रदेश से किया बरामद 

कोरबा/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थियों के द्वारा रिर्पोट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़कीयों को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया है कि प्रार्थीयो की रिपोर्ट पर थाना दर्री के एक में अपराध क्रमांक 117/2024, एवं दूसरे में अपराध क्रमांक 143/2024 तथा थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व अति. पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस के द्वारा पता तलाश किया जा रहा था। दर्री पुलिस के द्वारा एक को उड़िसा जाकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया एवं दूसरे को पुलिस के द्वारा रेलवे पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश जाकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया है एवं हरदीबाजार पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका को कोरबा से बरामद किया गया। तीनों नाबालिक बालिकाओं को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौपा।

यह भी पढ़ें: अगर आपका AC भी कर रहा है कम कूलिंग, तो टेक्नीशियन की तरह खुद ही कर लें साफ, मिनटों में बन जायेगा काम

यह भी पढ़ें: संचार मंत्रालय में निकली वेकैंसी, 75000 तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

यह भी पढ़ें :  रायपुर पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाई 60 लाख की डकैती, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने एसपी श्री लाल उम्मेद सिंह का किया सम्मान

यह भी पढ़ें: लड़की से दुष्कर्म और जबरन घर से अगवा करने के मामले में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, सीएम ने एसपी को छुट्टी पर भेजा, टीआई को भी किया निलंबित

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button