Featuredछत्तीसगढ़

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का आह्वान , अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार 2 अक्टूबर को पहुँचे रायपुर

Spread the love

* अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से जुड़े प्रदेश के पत्रकार हजारों की संख्या में इस महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

* पत्रकारिता संकल्प महासभा 2 अक्टूबर रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में

रायपुर/स्वराज टुडे:  प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहें अन्याय के खिलाफ एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए सरकार से मांग रखने 2 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में प्रदेश के अधिकाश पत्रकार संगठनों का एक. समूह जिसे सयुंक्त पत्रकार महासभा का नाम दिया गया जिसके बैनर तले ये महासभा का आयोजन किया गया है जिसमें अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ इकाई से जुड़े प्रदेश के हजारों पत्रकार इस महासभा में अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे।

IMG 20240927 WA0014

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि अब जरूरी हो गया है। पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों को एक साथ एक मंच पर आना ही पड़ेगा जिससे पत्रकारों पर हो रहें अन्याय के लिए लड़ा जा सके और उन्हें न्याय दिलाया जाये और वो समय अब आता हुआ दिखाई दे भी रहा है। पहली बार प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार संगठन और पत्रकार 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एकत्रित हो रहें है।

IMG 20240930 WA0006

राष्ट्रीय समिति के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह परिहार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), नितिन सिन्हा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), महफूज खान (राष्ट्रीय महासचिव ) ने इस मुहीम में शामिल होने की बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ प्रदेश ही नहीं पुरे भारत के पत्रकार साथियो का समर्थन है और समय समय पर संगठन के बैनर तले पुरे भारत वर्ष के पत्रकार छत्तीसगढ़ में आकर अपना समर्थन से चुके आगे भी जब भी छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को आवश्यकता होंगी देश के पत्रकार छत्तीसगढ़ फिर से आकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

यह भी पढ़ें :  घंटाघर ओपन थियेटर के स्थान पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न होगा नई नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार, ने प्रदेश संगठन से जुड़े सभी साथियो से एकता के साथ इस महासभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कहा और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द पुरे प्रदेश में लागू हो उसकी मांग की.

प्रदेश समिति के सभी वरिष्ठ पत्रकार दीपक साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष), पुष्पा रोकडे (प्रदेश उपाध्यक्ष ), डी पी गोस्वामी, (प्रदेश उपाध्यक्ष ), प्रवीण निशी (प्रदेश उपाध्यक्ष ), राजेश यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष )  नाहिदा कुरैशी (प्रदेश सचिव ), राकेश तम्बोली (प्रदेश सचिव ), क्रांति रावत (प्रदेश सचिव ), सिकंदर खान (प्रदेश संगठन मंत्री ), ने संयुक्त बयान दिया पत्रकारों की एकजुटता तथा देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में पहली बार लगभग सभी पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आ कर संकल्प लेंगे।

सभी जिलाध्यक्ष और उनकी टीम पूरी तैयारी में लगी हुई है और हर जिले से अखिल भारतीय पत्रकार समिति के साथी अधिक से अधिक संख्या में 2 अक्टूबर को रायपुर महासभा में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: दीपका कोयला खदान में अचानक भयानक आग लगने से मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: IIT में सिलेक्ट हुआ अतुल, नहीं कर पाया 17500 रुपए फीस का बंदोबस्त; आखिरी 15 मिनट में चली गई थी सीट, फिर ऐसे चमक उठी किस्मत

यह भी पढ़ें: किचन का पानी नहीं निकल रहा था बाहर, निकासी पाईप में घुसकर बैठा था विशालकाय अजगर, 2 घण्टे चला खतरनाक रेस्क्यु

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button