अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कोरबा के कलाकारों ने अनेको मैडल अर्जित कर किया देश एवं कोरबा का नाम रौशन

- Advertisement -

आर्टिस्ट एसोसिएशन ने दी प्रतिभागी कलाकारों को दी बधाई

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अखिल भारतीय संस्कृति संघ पुणे ऑफिशियल पार्टनरशिप यूनेस्को पेरिस फ्रांस, के द्वारा 20वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 मई से 24 मई तक पंडित जवाहरलाल नेहरू संस्कृतिक भवन पुणे द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत भर से 4500 प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया जिसमें कोरबा के नन्हें कलाकारों ने कथक नृत्य एवं तबला वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर भारत देश और कोरबा जिला का नाम गौरवान्वित किया। आगामी नवंबर माह में (अबू धाबी दुबई ) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए इन सभी बच्चों का चयन किया गया है।

इन बच्चों के साथ तबला में संगत अंतराष्ट्रीय ख्याति लब्ध तबला वादक एवं छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक पं मोरध्वज वैष्णव ने किया एवं गायन में संगत के लिए छत्तीसगढ़ तथा कोरबा के सुप्रसिद्ध गायाक कन्हैया दास वैष्णव जी का विशेष सहयोग रहा।

तबला वादन में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में
फणींद्र दुबे तथा श्रेयस देवांगन प्रथम पुरुस्कार जूनियर वर्ग। पार्थ यादव द्वितीय पुरस्कार तथा अर्चित कौशिक को चेयरमैन अवार्ड सब जूनियर वर्ग।

पीयूष देवांगन, प्रियांश साहू एवं अतुल्य झा तृतीय पुरुस्कार जूनियर वर्ग। राजीव साहू तथा आरुष ठाकुर को तबला वादन में चेयरमेन अवार्ड प्राप्त हुआ। इसी प्रकार शास्त्रीय गायन जूनियर वर्ग में कन्हैया वैष्णव जी के शिष्य लोहित्य साहू को चेयरमेन अवार्ड से नवाजा गया।

कथक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में पर्वथम योद्धा प्रथम पुरस्कार, हरिप्रतक्षा निर्मलकर द्वितीय पुरस्कार सब जूनियर वर्ग। जूनियर वर्ग में इशिता कश्यप प्रथम पुरस्कार, हेमा जायसवाल तथा आद्या कौशिक द्वितीय पुरस्कार, अंशिका दीक्षित तृतीय पुरस्कार।सीनियर वर्ग में अनुष्का शर्मा, हिमानी साहू तथा मौली देवांगन तृतीय पुरस्कार। युवा वर्ग में दीक्षा सिंह प्रथम पुरस्कार। ओपन वर्ग में नम्रता बरेठ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

कोरबा के कलाकार पं मोरध्वज वैष्णव के मार्गदर्शन में निरंतर देश दुनियां में कोरबा जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। कलाकारों के इस बड़ी उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक शशि सिंह एवं एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इन सभी कलाकारों को कोरबा जिले का गौरव बताया है। डॉ. केशकर ने शासन एवं कोरबा जिला प्रशासन से भी इन कलाकारों को विशेष सम्मान दिए जाने की अपेक्षा व्यक्त की है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
975SubscribersSubscribe

RSS के कार्यक्रम के दौरान अज्ञात लोगों ने चाकू और डंडे...

राजस्थान जयपुर/स्वराज टुडे: जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो...

Related News

- Advertisement -