Featuredकोरबा

मोडिफाइड साइलेंसर के 7, ट्रिपल राइडिंग के 46 सहित कुल 245 प्रकरणों में ₹3,06,700 समन शुल्क वसूला गया…शहरवासियों ने की कोरबा पुलिस की प्रशंसा

Spread the love

नशेड़ी वाहन चालकों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी – 20 और मामलों में हुई कठोर कार्रवाई, वाहन जप्त

कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने (धारा 185 MV Act) के 20 नए मामलों में कठोर कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों को जप्त किया गया है।

वहीं होली पर्व के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, काली फिल्म, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट सहित मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 245 मामलों में कार्रवाई की गई। इन प्रकरणों में कुल ₹3,06,700 का समन शुल्क वसूला गया।

कोरबा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और होली का त्योहार सुरक्षित एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं। ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उधर यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है । लोगों ने कहा कि आएदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और सड़क जाम पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई बहुत जरूरी है ।

यह भी पढ़ें:;मकान मालिक की नाबालिग बेटी को भगा ले गयी किरायदार महिला, पकड़े जाने पर कहा- पति की खुशी के खातिर…!

यह भी पढ़ें:;स्पेशल फेयर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री की मौत

यह भी पढ़ें:;बार-बार प्रेमी के साथ भाग जाती थी पत्नी, पति कर देता था माफ, 5वीं बार भागने पर दे दी सजा-ए-मौत

यह भी पढ़ें :  8 अक्टूबर से रहस्यमय ढंग से लापता पूर्व पार्षद के बेटे का अब तक नही मिला कोई सुराग, परिजनों ने की मदद की अपील

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button