Featuredकोरबा

होली में उड़े रे गुलाल…सरोज पांडेय ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते हुए जमकर खेली फूलों की होली

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोक सभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह मे शिरकत करने पहुंची. यहां समारोह में सुश्री पांडे ने महिला कार्यकर्ताओं के बीच होली के संगीत में जमकर थिरकती नजर आई. महिला कार्यकर्ता बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आई, सभी कार्यकर्ताओं ने सरोज पांडे के साथ जमाकर थिरकते हुए फूलों की होली खेली.

कार्यक्रम में उमा भारती शराफ, वैशाली रत्नपारखी, संजू देवी राजपूत, मीना शर्मा, ज्योति वर्मा, ज्योति पांडे, रानी यादव, स्वाती कश्यप, पुष्पलता साहू, अर्चना रूनिझा, प्रीति स्वर्णकार, मीरा सोनी, सत्यवती, शालूजी, प्रमिला सागर , पार्षद धनश्री साहू, आरती विकास अग्रवाल, पुराइन बाई कवंर , ममता साहू, द्रोपति वर्मा, इंदिरा विहार विकास समिति महिला मंडल से सीमा अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल, मनीषा सिंह, रश्मी श्रीवास, सुमन पाठक, पूजा जैन, सुमन अग्रवाल, हर नारायण अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, लीलाबेन पटेल, कल्पना पटेल, इंदु सिंह, संतानी सिंह, मोनिका सिंह एवं पाटीदार समाज महिला मंडल पदाधिकारीगण एवं वार्ड के गणमान्य महिला सदस्य सम्मिलित होकर भरपूर उत्साह से गीत संगीत के साथ होली मिलन समारोह का आनंद लिया.

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button