Featuredस्वास्थ्य

हेल्थ टिप्स: बवासीर में कौन-कौन सी सब्जियां नहीं खानी चाहिए? वरना बैठना हो जाएगा मुश्किल

Spread the love

जब किसी व्यक्ति को बवासीर या पाइल्स की समस्या हो जाती है तो इस समस्या के दौरान खान-पान, जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। अगर यह समस्या बढ़ जाए तो इसके कारण ज्यादा खून आने की समस्या, दर्द की समस्या, मस्से बढ़ना या बैठने में दिक्कत की समस्या हो सकती है।

बता दें कि यह समस्या गलत खान-पान के कारण भी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बवासीर होने पर किन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी सब्जियां जिनके अंदर फाइबर नहीं होता और जो इस समस्या को और बढ़ा सकती हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेखक के माध्यम से बताएंगे कि जब किसी व्यक्ति को बवासीर हो जाती है तो उस दौरान कौन सी सब्जियां खानी चाहिए। पढ़ते हैं आगे…

बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए

● जब किसी व्यक्ति को बवासीर हो जाती है तो इस दौरान उसे मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए। बता दें कि मिर्च के सेवन से दर्द और जलन दोनों बढ़ सकते हैं। साथ ही व्यक्ति को मल त्यागने में काफी दिक्कत महसूस हो सकती है।

● जब किसी व्यक्ति को बवासीर हो जाती है तो उस दौरान कटहल की सब्जी भी नहीं खानी चाहिए। कटहल की सब्जी के कारण समस्या और बढ़ सकती है।

● बवासीर के दौरान व्यक्ति को फूलगोभी का सेवन भी नहीं करना चाहिए। फूलगोभी के सेवन से एसिडिटी की समस्या और पेट में सूजन की समस्या हो सकती है। वहीं इसके अंदर कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पेट में दर्द की समस्या भी पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  भेड़ तंत्र के विवेक से चुने जाते विधायक और सांसद- राकेश सिंह परिहार

● व्यक्ति को मशरूम बवासीर के दौरान नहीं खाने चाहिए। वरना इससे एलर्जी और अपच की समस्या भी हो सकती है।

● बता दें कि यदि आपको बींस पसंद है पर आपको पाइल्स है तो ऐसे में बवासीर के दौरान बीन्स को ना खाएं। वरना इसके कारण समस्या भी बढ़ सकती है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button